Image Credit: The Statesman

बिहार सरकार ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफ़ारिश की है. इससे पहले आज सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री से बात करके सीबीआई जांच की मांग की थी. इस बात की पुष्टि ख़ुद सीएम नीतिश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पेज और ट्वीटर के ज़रिए किया, नीतिश ने अपने पेज पर लिखा-

enter image description here

वहीं नीतिश ने इस मामले पर एक ट्वीट भी किया, जिसमें वे लिखते हैं-  enter image description here

सुशांत के परिजनों से बातचीत करने और समूचे मामले को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच पर सहमति जताई है. चूंकि यह एक प्रकिया के तहत होता है इसलिए दो से तीन घंटे के अंदर मुख्यमंत्री का सिफारिश पत्र केंद्र तक पहुंच जाएगा. इससे सुशांत के केस में एक नया मोड़ आ गया है. अब ये मर्डर मिस्ट्री और उलझती चली जा रही है, क्योंकि बिहार पुलिस और मंबई पुलिस में तकरार देखने को मिल रहा हैं.

आपको बता दें कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस इस मामले को सुसाइड मान कर जांच कर रही है. अब तक वहां की पुलिस ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ की है. इनमें महेश भट्ट से लेकर संजय लीला भंसाली तक शामिल हैं. हालांकि महाराष्ट्र सरकार पहले ही सीबीआई से जांच कराने की मांग को ठुकरा चुकी है.

वहीं बीते दिनों 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई, सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है.

The Daily Guardian

गौरतलब है कि सुशांत के परिजनों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि मुंबई पुलिस इस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है. सुशांत सिंह के पिता ने ये भी आरोप लगाया था कि उन्होंने फरवरी में भी मुंबई पुलिस को ये सूचना दी थी कि सुशांत की जान को ख़तरा है.

वहीं मुंबई पुलिस ने इस आरोप के बाद एक प्रेस रिलीज़ जारी कर ये कहा कि सुशांत के बहनोई ने मुंबई पुलिस के अधिकारी को वॉट्स ऐप पर जानकारी दी थी. लेकिन उन्होंने इस बारे में लिखित शिकायत नहीं की और कहा कि वे अनौपचारिक रूप से ऐसा कह रहे हैं.

जब एफ़आईआर का संज्ञान लेकर बिहार पुलिस जब इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचीं, तो एक नया विवाद शुरू हो गया. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में इस मामले की जांच को लेकर तनातनी दिख रही है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जब इस मामले की तहक़ीक़ात के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया गया.

Indiatoday.in

इस पर बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कड़ी आपत्ति जताई. वहीं रिया चक्रवर्ती ने भी बिहार पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाक़ी है.

वहीं इसको लेकर सियासत सरगर्मियां एवं आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. एक ओर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इसपर राजनीति न करने की नसीहत दी हैं और इसको लेकर महाराष्ट्र वर्सेज बिहार का मुद्दा नहीं बनाने की अपिल की है. लेकिन दूसरी ओर कई बड़े नेता इस सियासत की आखड़ा बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

सुशांत केस पर भाजपा नेता नारायण राणे ने कहा, "सुशांत राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी, उनकी हत्या हुई थी. महाराष्ट्र सरकार कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है. सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है."

तो वहीं शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सुशांत मामले को लेकर कहा, "नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं. वे बिहार चुनाव में इसका फायदा लेना चाहते हैं. बिहार पुलिस मुंबई आकर जांच नहीं कर सकती है."

इस सियासी खिंचा-तानी में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सुशांत को न्याय कब तक मिल पाता है. क्योंकि सियासत हर जगह टांग अड़ा ही देती है. लेकिन इन सबके बीच जो अहम सवाल है, वो न्याय से जुड़ा हुआ है. पीड़ित पक्ष को न्याय मिलनी चाहिए और समय पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

Discus