भारत और रूस के बीच रविवार को ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में खेला गया फाइनल नाटकीय मोड़ पर खत्म हुआ. बीच मैच के दौरान इंटरनेट और सर्वर की खराबी के चलते मैच एक तरफ से रूक गया. इस कारण भारत के दो खिलाड़ियों निहाल सरीन और दिव्या देशमुख सर्वर के साथ कनेक्शन नहीं बना पाये और उन्हें अपना समय गंवाया. फिर उसके बाद पहले रूस को विजेता घोषित किया गया. तब भारत की ओर से इस विवादास्पद फैसले का विरोध किया गया और इस मामले में आधिकारिक तौर पर अपील की गई. भारत ने यह कहते हुए अपील दर्ज कराई कि चेस डॉट कॉम के सर्वर में समस्या आने के कारण मैच के दौरान हमारी तीन खिलाड़ी- के. हम्पी, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख लॉग आउट हो गए थे. इसलिए फैसला इस तथ्य को ध्यान में रखकर किया जाए.

उसके बाद शतरंज की वैश्विक संस्था-फिडे ने निर्णय की समीक्षा की और भारत एवं रूस दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया. फिडे ने ट्वीट किया, "फिडे के अध्यक्ष आकार्डी वोरकोविच ने दोनों टीमों को ऑनलाइन शतंरज ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक देने का फैसला किया है".


आपको बता दें कि पहला मैच 3-3 के स्कोर पर खत्म हुआ, जिसमें सभी छह मैच ड्रॉ रहे. जबकि दूसरे मैच में भारत ने हरिकृष्णा और प्रागानंधन के स्थान पर विश्वनाथ आनंद और निहाल सरीन को उतारा. रूस ने भी तीन बदलाव किए. डेनिल डुबोव, आंद्रे स्पेंको और एलेक्ड्रा गोरीयाचकीना को उतारा. दूसरे मैच में पहला गेम विदित गुजराती और डुवोव के बीच था, जिसका परिणाम ड्रॉ रहा. इसके बाद हरिका और आनंद ने भी ड्रॉ खेला.

फाइनल के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया, 'हम चैंपियन हैं. रूस को बधाई.'


पीएम मोदी ने भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर बधाई. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है. उनकी सफलता निश्चित तौर पर अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. मैं रूस की टीम को भी बधाई देता हूं.”


Discus