Photo Courtesy: Social Media

अपने पति को सीपीआर देते हुए रेणु की ये तस्वीर सोशल मीडिय पर खूब वायरल हुई थी. ये तस्वीर कोरोना के दौरान ऑक्सीज़न की कमी से हुई मौतों के लिए सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है. दरअसल, 20 जुलाई मंगलवार को कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया, जिस पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए बताया गया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में किसी की मौत नहीं हुई.

हाल ही में हुए ताजा मंत्रिमंडल बदलाव में डॉ. हर्षवर्धन की जगह स्वास्थ्य मंत्री बने मनसुख मंडाविया ने कहा, "किसी भी राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था का काम राज्य सरकार देखती है, स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य रोज़ाना कोरोना के केस और इससे होने वाली मौतों की जानकारी मंत्रालय को देते रहे हैं. हालांकि किसी भी राज्य और केंद्र शासित राज्य में ऑक्सीज़न की कमी से एक भी मौत की जानकारी नहीं मिली है."

ये जवाब सुनकर विपक्ष सहित आम लोग हैरत में हैं. जिन्होंने अपनों को ऑक्सीजन न मिलने की वजह से खोया है. जिन्होंने अपने आस-पास के लोगों को ऑक्सीजन की कमी से बेबस होकर दम तोड़ते देखा है, वे इसे सरकार की ओर से किया गया भद्दा मजाक बता रहे हैं. एक दो नहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों की तड़प-तड़प कर मौत होने के कई मामले सामने आए थे. 

अप्रैल और मई महीने में तमाम न्यूज चैनल और देश भर के अखबार अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से होने वाले मौत का गवाह रहे. लेकिन अब केंद्र के ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने के दावे पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. याद कीजिए वो भयानक मंज़र जब अप्रैल के महीने में दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल को ऑक्सीज़न के लिए कई इमरजेंसी मैसेज जारी करना पड़ा था. और फिर जाकर एम्स अस्पताल से कुछ ऑक्सीज़न डायवर्ट की गई. लेकिन ऑक्सीज़न सप्लाई में देरी होने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई. इसी महीने दिल्ली के बत्रा

अस्पताल में 12 लोगों की मौत इसलिए हो गई क्योंकि अस्पताल में ऑक्सीज़न खत्म हो गई थी. अस्पताल ने इमरजेंसी मैसेज भी जारी किया था कि 326 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं और ऑक्सीज़न सिर्फ़ 10 मिनट ही चल सकेगी लेकिन इस अपील के बाद भी अस्पताल को ऑक्सीज़न वक़्त पर नहीं मिली. वहीं 3 मई को कर्नाटक के चामराजनगर में मेडिकल ऑक्सीजन के लो-प्रेशर की वजह से एक अस्पताल में भर्ती 12 मरीज़ों की मौत हो गई. यह सभी कोरोना के मरीज़ थे. 

चामराजनगर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइसेंज के डीन डॉ. जीएम संजीव ने कहा था, "इंस्टीट्यूट के अस्पताल में रात 12 बजे से तड़के दो बजे तक ऑक्सीजन का प्रेशर कम था. यहाँ ऑक्सीजन पर 122 मरीज़ थे. इनमें से जिन 12 कोविड मरीज़ों की मौत हुई है, हमने ज़रूरी ऑक्सीजन लेवल को बरक़रार रखने की काफ़ी कोशिश की, लेकिन सुबह तक 12 मरीज़ों की मौत हो गई."

इसी तरह, 11 मई को आंध्र प्रदेश में तिरुपति के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 11 कोविड मरीज़ों की मौत हो गई. ये सारे मरीज़ आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. इसी तारिख को गोवा मेडिकल कॉलेज में रात 2 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, "देर रात ऑक्सीज़न की सप्लाई रुकने के कारण लोगों की मौत हुई है. इस मामले में हाईकोर्ट को एक कमेटी बनाकर जांच करनी चाहिए. सोमवार को हमने 1200 ऑक्सीज़न सिलेंडरों की मांग की थी लेकिन हमें 400 सिलेंडर ही मिले. अस्पलातों पर काफ़ी दबाव है और उन्हें ज़रूरत भर ऑक्सीज़न नहीं मिल रही है."

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत नहीं होने का दावा करने पर विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने इस जवाब की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार अंधी और असंवेदनशील है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता और सत्य की भारी कमी- तब भी थी, आज भी है.

वहीं इस मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष ससौदिया ने केंद्र सरकार पर ऑक्सीज़न की कमी से हुई मौतों की जांच न कराने के आरोप लगाए हैं. ससौदिया ने कहा, "आप समिति बनाने नहीं देते, जांच होने नहीं देते, और कहते हैं कि देश में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई? आंकड़े सामने आने नहीं देते और कहते हैं कि राज्य सरकारों ने आंकड़े नहीं दिए."

उधर राजद सांसद मनोज झा ने इस मामले को लेकर राज्यसभा में जो कहा वो सरकार की बेर्शमी को उजागर करता है. उन्होंने कहा, "इस सदन में, सदन के बाहर या फिर देश में कोई भी ऐसा आदमी नहीं है, जिसने अपनों को न खोया हो. लोग ऑक्सिजन के लिए फोन करते थे हम अरेंज नहीं कर पाते थे. लोग सोचते हैं कि सांसद तो ऑक्सिजन बिछा देगा. शाम को देखते थे सक्सेस रेट दो...सक्सेस रेट तीन. जो लोग मर गए, वो हमारे फ़ेलियर का ज़िंदा दस्तावेज़ छोड़ गए. माफ़ीनामा उन तमाम लोगों को जिनकी मौत को भी हम एकनॉलेज नहीं कर रहे." 

Discus