अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर देश के साथ-साथ विदेशों में भी उत्सव का माहौल रहा. अमेरिका का आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर भी राम के रंग में रंगा नज़र आया. न्यूयॉर्क स्थित इस बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर भगवान राम का फोटो एवं मंदिर का मॉडल दिखाई गईं.
3D तस्वीरों में लगीं ये आकृतियां लोगों को बेहद पसंद आईं. इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के साथ-साथ अमेरिकी मूल के भी लोगों ने भी खुब जश्न मनाया और जय श्री राम के नारे लगाये. माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे महंगा डिजिटल होर्डिंग में से एक है, जिसे टाइम्स स्क्वायर पर लगाया गया है. यह इस बात की तस्दीक भी करता है कि अमेरिका में भारतीय कितने सफल हैं और वहां के लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति कितना लगाव हैं.
भूमिपूजन कार्यक्रम पर दुनिया भर की नजर थी. भूमि पूजन के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर में यह कार्यक्रम किया गया. अमेरिकन इंडियन पब्लिक अफेयर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सेवहानी के अनुसार यह अपनी तरह का अनोखा आयोजन है. दुनिया की सबसे प्रसिद्ध स्क्रीन पर हमारा राम मंदिर और तिरंगा दिखाया गया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार 5 अगस्त,2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करके मंदिर की आधारशिला रखी थीं.