बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने तैयार तेज कर दी हैं. चुनावी मौसम में स्थिति की नजाकत को परखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सियासी गुणा-गणित लगाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में अब पीएम मोदी राज्य को बड़ा तोहफा देने जा रहे है. दरअसल पीएम मोदी दस दिनों में बिहार को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे.

कोरोना और बाढ़ की दोहरी समस्या से जूझ रहे बिहार को चुनाव से ठीक पहले ऐसी सौगात बेहद लुभावना हैं. क्या वोटर इन योजनाओं की बौछार पर रीझ जाएंगे या फिर सत्ता के अब तक के कामकाज की हिसाब-किताब लगाकर मत तय करेंगे! ये तो आने वाला वक्त और चुनाव के नतीजे ही बताएंगे. लेकिन इसका सीधा असर बिहार के विधानसभा चुनाव में जरूर होगा. जिन नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है उसमें एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर सप्लाई स्कीम, रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट, रेलवे लाइन, रेलवे ब्रिज, हाईवे और ब्रिज जैसी कई नई सौगातों की बौछार शामिल है.


इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार में 294.53 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके अलावा पीएम मोदी 13 सितंबर को 634 करोड़ रुपए के 7 दुर्गापुर से बांका के बीच पाइपलाइन प्रोजेक्ट, 136 करोड़ करोड़ रुपए के पूर्वी चंपारण के सुगौली में एलपीजी प्लांट का और बांका में 131 करोड़ रुपए के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है. नवंबर में चुनाव कराए जाएगे. एनडीए की ओर से फिर नीतीश कुमार नेतृत्व का मोर्चा संभालेंगे, वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव अगुवाई करेंगे. 


Discus