नरेंद्र मोदी वर्तमान दौर के सबसे करिश्माई नेताओं में से एक है. अहमदाबाद में एक चाय बेचने से लेकर भारत के 15 वें प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर बेमिसाल है. उनके 70 वें जमदिन पर हम आपके साथ 5 दिलचस्प तथ्य साझा कर रहे हैं.

1. अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस कंसल्ट द्वारा किए गए स्टडी के मुताबिक 2020 में 1 जनवरी से 14 अप्रैल के बीच पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 52 फीसदी से बढ़कर 68 फीसदी हो गई. उन्होंने लोकप्रियता के मामले में अन्य वैश्विक नेताओं जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ दिया. लिस्ट में पीएम मोदी पहले नंबर रहे, वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तीसरे पोजीशन पर और ट्रंप आठवें स्थान पर रहे.

2. एक रोचक तथ्य ये है कि साल 2015 में चाइना इंटरनेशनल पब्लिशिंग ग्रुप द्वारा 5 देशों पें एक सर्वे किया गया था, जिसमें पाया गया कि पीएम मोदी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों को संभालने में सबसे बेहतर वैश्विक नेता थे. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नंबर पीएम मोदी के बाद था.

3. पीएम मोदी अपने कुशल वाक पटुता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को ये तथ्य पता होगा कि इसके पीछे उनकी लगन और मेहनत भी है. उन्होंने जनसंपर्क और छवि प्रबंधन के 3 महीने का कोर्स अमेरिका से किया है. आज के दौर पें उन्होंने अपने आप को देश के सफल और लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित किया है.

4. ये तो सभी जानते है कि पीएम मोदी अपने बेहतर ड्रेस सेंस और अच्छे परिधान के लिए भी मसहूर है. लेकिन ये तथ्य कम ही लोग जानते होंगे कि मोदी के कपड़े गुजरात के एक स्टोर, 'जेड ब्लू' से विशेष रूप से डिजाइन करवाया जाता हैं. जो बिपिन चौहान द्वारा चलाया जाता है, जो कई सालों से मोदी के पर्सनल टेलर हैं.

5. पीएम मोदी टेक सेवी शख्स के रूप में जाने जाते हैं. वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ मौजूद है बल्कि खूब सक्रिय भी रहते हैं. उनके ट्विटर पर 62.4 मिलियन यानी 6 करोड़ 20 लाख 40 हजार फॉलोवर है. वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 7.67 मिलियन सब्सक्राइबर, फेसबुक पेज 45 मीलियन लाईक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर 42.2 मिलियन फॉलोवर है. पीएम मोदी इतने विशाल जन समुदाय से जुड़े हुए है और उनसे इंटरेक्ट होते हैं.


Discus