भाई-बहन के असीम प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भारतीय संस्कृति और परंपरा की हस्ताक्षर कही जाने वाली इस त्योहार का धूम न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में है. इस दिन बहनें, भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. ये सूत्र केवल रस्म अदायगी भर नहीं होती, इसमें भरोसे, सम्मान और अपनी जान दांव पर रखकर बहन की रक्षा करने का अटूट संकल्प निहित होता है.
रक्षाबंधन के अवसर पर हम आपको बताएंगे देश की सरहद से परे विदेशों में यह कैसे मनाई जाती हैं?
अमेरिका में भी मनाई जाती है राखी पर्व
यूएस यानी संयुक्त राज्य अमेरिका में बड़े स्तर पर राखी का पर्व सेलेब्रेट किया जाता है. चूंकि वहां भारी संख्या में भारतीय रहते हैं. इस वजह से अमेरिका भी राखी के रंग में सराबोर नज़र आता है. प्यार के बंधन की इस अनोखे रूप को अमेरिका वालों ने भी अपनाया और वे भारतीय संस्कृति में घुलमिल गए.
कनाडा में भी होती है राखी की धूम
कनाडा उन देशों में शामिल है, जहां रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्ष और खुशी के साथ मनाया जाता है. क्योंकि वहां भारी संख्या में भारतीय रहते हैं जिसकी वजह से भारतीय त्यौहार औऱ उनको मनाने का तरीका बहुत प्रसिद्ध है.
ऑस्ट्रेलिया में रक्षा बंधन
अस्ट्रेलिया में भी बड़े ही उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया जाता है. इसके पीछे अस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग अहम भूमिका निभाते हैं जो हर साल राखी के त्यौहार के अलावा अन्य भारतीय त्यौहारों को सामूहिक रुप से मनाते हैं. अब चूंकि यह सामुदायिक त्योहार के रूप में मनाई जाने लगी है, इस कारण वहां के लोकल सिटीजन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं.
यूनाइटेड किंगडम भी राखी के रंग में
यूनाइटेड किंगडम भी राखी के रंग में रंगा नज़र आता है. इसकी एक वजह वहां पर रहने वाली भारतीय आबादी है. यहां भी कम्युनिटी लेवल पर रंक्षा बंधन का त्योहार सेलेब्रेट किया जाता है. राखी के अवसर पर ब्रिटेन में अकेले रहने वाले लोग एक जगह इकट्ठे होते है और अपने दोस्तों को राखी बांधते हैं. इसके अलावा कई लड़कियां मुंहबोले भाईयों यानि बायोलॉजिकल ब्रदर न होने पर भी, प्यार के बॉन्ड को जताने के लिए राखी बांधती हैं.
नेपाल में भी मनाई जाती राखी पर्व
नेपाल भारत का पड़ोसी देश है. इन दोनों देशों के दरमियान बेटी-रोटी और घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध प्राचीन काल से है. इसलिए यहां प्राचीन काल से ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने की परंपरा है. नेपाल में रक्षाबंधन पर लोग सबसे पहले भगवान को राखी बांधकर दिन की शुरुआत करते हैं उसके बाद भारतीय परंपरा के अनुसार राखी का त्यौहार मनाते हैं.