New releases inflation data, Image Source: indiatvnews

सोमवार 12 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर मामूली गिरावट के साथ मई के 6.30 प्रतिशत के मुकाबले जून में 6.26 फीसदी रह गई. फिर भी महंगाई की ये दर लगातार दूसरे महीने रिजर्व बैंक के स्तर से ऊपर है. 

बता दें कि आरबीआई को सरकार ने रिटेल इंफ्लेशन को 4 फीसदी के साथ 2 फीसदी के मार्जिन पर रखने का लेवल तय किया है. इंफ्लेशन रेट से जुड़े आंकड़े कितने महत्वपूर्ण हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीतियों के निर्धारण में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित रिटेल इंफ्लेशन को अहमियत देता है.

वहीं पिछले वर्ष 2020 के मई महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 33.4% गिरा था, जो मई 2021 में 29.3% बढ़ गया. कम है. इस ऊंची बढ़ोतरी की मुख्य वजह पिछले साल का कम बेस है. मई में खनन का आउटपुट 23.3 फीसदी और ऊर्जा उत्पादन में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. मई 2020 में आईआईपी में 33.4 फीसदी की गिरावट आई थी. औद्योगिक उत्पादन पिछले साल मार्च से कोरोना महामारी की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जब इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

कुल मिलाकर देखें तो ये आंकड़े अभी भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं. क्योंकि महंगाई की दर 4 से 6 परसेंट के बीच नहीं है यानी रिजर्व बैंक ने महंगाई के लिए जो टार्गेट रखा हुआ है उस दायरे से यह अब भी ऊपर है. जहां खुदरा महंगाई का आंकड़ा मई के मुक़ाबले जून में कुछ कम हुआ है वहीं खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई का आंकड़ा इस महीने भी बढ़ा है और यह 5.01 फीसदी से बढ़कर 5.15 फीसदी हो गया है.

सबसे ज़्यादा खाने के तेलों की महंगाई दर 34.78% बढ़ी है. वहीं दालों में 10%, फलों में 11.82%, अंडे की महंगाई में करीब 20% तक की बढ़ोतरी हुई है जो ख़तरे के निशान से बहुत ऊपर दिखाई पड़ रही है. खाने-पीने की चीज़ों के अलावा जो लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं वो भी महंगे हुए हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं की महंगाई दर 7.71%, ईंधन व बिजली की महंगाई दर 12.68% और ट्रांसपोर्टेशन व कम्युनिकेशन की महंगाई दर 11.56% पर है. 

ईंधन और मालभाड़े की महंगाई बेहद चिंताजनक है क्योंकि जब ये महंगे होते है तब इसके असर से तकरीबन हर चीज़ की महंगाई बढ़ाने लगती है. पेट्रोल डीज़ल के दाम जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं आने वाले महीनों में महंगाई की तस्वीर सुधरने के बजाय बिगड़ने वाले ही है. 

Discus