इंसानों की मनोवैज्ञानिक पहलुओं को जानना शोध का एक रोचक विषय रहा है. लोग इस तथ्य को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि पुरुषों के मन में क्या चलता है या महिलाये अपने मन में क्या सोच रखती है? तो प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए लेकर आए है पुरुषों से जुड़े दस मनोवैज्ञानिक तथ्य, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे!

1. यदि कोई पुरुष किसी बात से आहत हो जाता है, तो वो उस बात को भूल जरूर जाता है, परंतु ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति को माफ नहीं कर पाता.

2. पुरुष अपने उम्र के 18 से 33वें साल के दौरान सबसे ज्यादा तनाव में रहते हैं. इस दौरान वे अपनी पढ़ाई एवं करियर को लेकर चिंता में रहते हैं.

3. कॉमेडी और हंसी-मजाक करने वाले पुरुष दूसरे के मुकाबले अधिक उदास रहते हैं.

4. पुरुषों का जब दिल टूटता है, तब उसे इससे उबरने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है. इस दौरान अधिकतर पुरुषों की मौत 'स्ट्रेस कार्डियोपेथी' से हो जाती हैं.

5. बिना बालों वाले पुरुषों को बालों वाले पुरुषों से 13 फीसदी ताकतवर माना जाता हैं.

6. एक पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ के साथ लगभग 7 फीसदी स्लो चलता हैं. वहीं दुसरे पुरूषों के साथ चलने पर उसकी स्पीड बढ़ जाती हैं.

7. पुरूष महिलाओं की तुलना में ज्यादा और जल्दी “आई लव यू” कहते हैं.

8. पुरूषों पर बिजली गिरने के चांस महिलाओं की तुलना में पांच गुना ज्यादा होता हैं.

9. पुरूषों को महिलाओं की तुलना में दो गुना ज्यादा पसीना आता हैं.

10. पुरूषों में सुसाइड करने की संभावना महिलाओं से तीन-चार गुना ज्यादा होता हैं.

Discus