इंसानों की मनोवैज्ञानिक तथ्यों को जानना हमेशा से शोध का एक दिलचस्प थीम रहा है. लोग इस बारे में जानने के लिए आतुर रहते हैं कि महिलाएं अपने मन में क्या सोचती हैं या पुरुष अपने मन में क्या सोच रखते हैं? तो प्रिय पाठकों आज हम आपके लिए लेकर आए है महिलाओं से जुड़े दस मनोवैज्ञानिक तथ्य, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे! 

Image Credit: vectorstock.com

1. महिलाएं बड़ी चूजी होती हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, वे अपनी जिंदगी का एक साल तो सिर्फ यह सोचने में लगा देती हैं कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं! वो अपने लुक को लेकर बेहद गंभीर होती है और दिन में कम से कम वो इस बारे में 9 बार सोचती हैं. यहां तक की वो आइने के सामने पूरा दिन गुजार सकती है. महिलाओं को ये कतई अच्छा नहीं लगता कि जो ड्रेस उसने पहन रखी है वो कोई और भी पहने. महिलाएं सबसे अलग और यूनिक दिखने की चाहत रखती हैं.

2. महिलाएं अपनी होठों पर रंग-बिरंगी लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद करती हैं. एक रिसर्च में ये तथ्य सामने आया कि एक महिला अपने पूरे जीवनकाल में लगभग तीन किलो लिपिस्टक लगा लेती है.

3. अगर एक पुरुष एक हफ्ते के लिए कही बाहर जाता है तो वह चार या पांच कपड़े पैक करता है. मगर जब एक महिला इतने ही दिन के लिए टूर पर जाती है तो वो तकरीबन 18 से 20 सेट कपड़े पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने का दिल करेगा.

4. महिलाएं पलक झपकाने के मामले में पुरुषों से आगे रहती है. वो पुरुषों के मुकाबले दुगनी बार अपनी पलके झपकाती हैं. वहीं पुरुष प्यार का इजहार पहले व जल्दी कर देते है जबकि महिलाएं ऐसा करने में ज्यादा समय लेती हैं. औसतन एक पुरुष अपने साथी को 'आई लव यू' कहने में लगभग 9 सेकंड लगाता है, वहीं एक महिला कम से कम 15 दिन का समय लेती है. महिला के मन में अगर प्यार जैसी कोई बात रहती भी है तो वह कभी भी उसकी पहल नहीं करेगी. वह यही सोचेगी कि पुरुष प्रपोज करे.

5. महिलाएं अपने पूरी लाइप के दस साल रसोई के कामों में निकाल देती हैं.

6. महिलाओं की मेमरी पावर यानी याददाश्त क्षमता पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तेज होती हैं. रिसर्च में ये पाया गया है कि पुरुषों का दिमाग महिलाओं से बड़ा है. लेकिन महिलाओं का दिमाग छोटा होने के कारण मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो पाता है जिससे उनका दिमाग अधिक तेज काम करता है.

7. महिलाएं कोई भी बात ज्यादा समय तक मन में छिपा कर नहीं रख सकती हैं. महिलाओं के पेट में कोई भी बात नहीं पचती. वो गोपनीय से गोपनीय मैटर को भी दो दिनों से ज्यादा गुप्त नहीं रख सकती हैं. इसलिए भारत में यह आम कहावत है कि स्त्रियों को कोई भेद नहीं बताना चाहिए.

8. महिला जब किसी पुरुष के साथ होती हैं, तब यह बहुत कम खाने की एक्‍टिंग करती हैं, पर हकिकत में वो अकेले या केवल महिलाओं के ग्रुप में रहने पर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा खाना चट कर जाती है.

9. महिलाओं की सबसे ज्यादा मौत बच्चा पैदा करने के दौरान होती है. पूरी दुनिया में हर 90 सेकंड में एक महिला की मौत बच्चा जन्म देने के दौरान हो जाती है. वहीं दिल से जुड़ी बीमारियां एवं ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है. क्योंकि अधिकतर महिलाों की मौत इसीसे होती हैं.

10. महिलाएं पुरुषों के मुकाबले लंबी जिंदगी जीती हैं. इसकी वजह ये है कि उनका इम्यून सिस्टम ज्यादा मजबूत होती है. एक शोध में 100 की उम्र के पार जीने वालों व्यक्तियों में 5 में से 4 महिलाएं पाई गई.

Discus