सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसमें से एक रिया और उसके छोटे भाई का ड्रग्स पेडलर के संपर्क में होना शामिल है. अब इस कनेक्शन पर कड़ी दर कड़ी कई नए खुलासे हो रहे हैं. नए नाम जुड़ रहे हैं और ड्रग्स का ये नेक्सस बढ़ता ही जा रहा है. शोविक चक्रवर्ती की जो ड्रग चैट सामने आई है, उससे कई राज उजागर हुए है. शोविक ना सिर्फ ड्रग्स लेता था बल्कि दोस्तों को ड्रग्स सप्लाई भी करवाता था. ड्रग्स कैसे मिलेगी, कहां से मिलेगी, कितने की मिलेगी, इन सारी बातों की जानकारी शोविक को रहता था. ड्रग चैट से साफ है कि उसके फोन में कई ड्रग पेडलर के नंबर भी थे.
रिया एंड पार्टी की ड्रग्स कनेक्शन की पहली चैट 2017 की है. इसमें ये बात सामने आई कि रिया सक्रिय रूप से 2017 से ही ड्रग्स का सेवन कर रही है. रिया केवल अकेली किरदार नहीं है, जो ड्रग्स नेक्सस में इन्वाल्व पाई गई है, बल्कि मकड़ी की जाल के जैसे कई अदृश्य किरदार है. 2017 के चैट सामने आने के बाद 2019 और 2020 की चैट भी सामने आई है और कई आने बाकी है. सवाल ये है कि क्या रिया की ड्रग्स नेक्सस के तथाकथित किरदार ही सुशांत की मौत के जिम्मेदार हैं?