सोमवार 7 सितम्बर के दिन रिया से करीब 8 घंटे पूछताछ चली. आपको बता दें कि रिया से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम रविवार से ही पूछताछ कर रही है. पिछले दिन तकरीबन 6 घंटे सवाल-जवाब का सिलसिला चला था. अब रिया को तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. आपको बता दें कि देश की तीन बड़ी जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई और एनसीबी सुशांत केस में अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है.
सीबीआई अपनी जांच को सुशांत के परिवार से पूछताछ कर आगे बढ़ा रही है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से छानबीन कर रही है, तो वहीं एनसीबी की जांच के दायरे में ड्रग्स एंगल शामिल है. एनसीबी ने रिया के मामले को हैंडल करने के लिए उसके टच में रहे सभी ड्रग पैडलर्स के शिनाख़्त में जुट गई है. एनसीबी रिया व उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के दोस्तों के बारे में जानकारी इकट्ठा करके केस से जुड़े अहम सबूतों को ढूंढ़ने में लगी है.
रिया और शोविक के फोन से मिली ड्रग्स चैट में जिन नामों के खुलासे हुए हैं, उसके जरिए एनसीबी ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पिछले दिन 6 सितम्बर को रेड मारी थी. एनसीबी का मकसद ड्रग पैडलर्स की धरपकड़ करके सुशांत केस से जुड़े साक्ष्यों को ढूंढना तो हैं ही इसके साथ-साथ एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग्स के नेक्सस का पता लगाकर गुनहगारों को सजा भी दिलवाना चाहती है.
अब तक इस मामले में एनसीबी ने रिया के भाई शोविक समेत सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को रिमांड में लकेर कस्टडी में रखे हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया से जब पूछताछ पूरी हो जाएगी, तो उसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है.