सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को 24 घंटे में 95 मिलियन व्यूज मिले, जो अब तक का सबसे बड़ी ओपनिंग रिकॉर्ड है. वहीं पैसे में कमाई की बात करें तो ये करीब 2000 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन होता है. गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को हॉटस्टार प्लज डिजनी पर रिलीज किया गया था.
अब हॉटस्टार ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस फिल्म को हॉटस्टार पर सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. ट्वीट में लिखा, ''एक ऐसी फिल्म जो हमेशा सभी बॉलीवुड प्रशंसकों के दिलों में बनी रहेगी. आपके प्यार ने दिल बेचारा को सबसे बड़ी ओपनिंग दी.''
सुशांत के फैंस उनकी इस आखिरी फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे. लोगों में किसी फिल्म के के लिए शायद ही इस तरह का एक्साइटमेंट पहले देखने को मिला हो. दिल बेचारा को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था. सुशांत के पक्ष में जबरदस्त लहर है. अब ये लहर सुनामी में बदल चुकी है. भला ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि ये उस जगमगाते सितारे की आखिरी फिल्म है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन गया था. जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो महज एक दिन के भीतर ही सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला भारतीय ट्रेलर बन गया. यहां तक की इसने हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि जहां एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर के ट्रेलर को एक दिन में 3.6 मिलियन लाइक्स मिले थे. वहीं इसे 4.5 मिलियन लाइक्स मिले.
फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायेरक्ट किया. ये फिल्म पॉपुलर नोवेल और हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में सुशांत ने मस्तमौला 'मैनी' का किरदार निभाया है जबकि अभिनेत्री संजना सांघी 'किज्जी' का रोल निभा रही हैं. कहानी दो कैंसर-पीड़ित किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. वे दोनों मिलते हैं, दोस्ती होती है, उसके बाद प्यार. वे दोनों दर्द में एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और अपनी बची कुची जिंदगी को जिंदादिली के साथ मिलकर जीते हैं. यहीं फिल्म का सार है.