दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती व उसके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. गौरतलब है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में ईडी ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ 31 जुलाई को केस दर्ज किया था. इस केस में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ईडी) यानी प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है.
इस मामले में रिया से 8 अगस्त, शुक्रवार को एक लंबी पूछताछ करने के बाद ईडी ने एक बार फिर उन्हें समन भेजकर 10 अगस्त, सोमवार को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया. जब से ईडी ने रिया से पुछताछ करनी शुरू की है, तबसे इस मामले में हर रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है, जिससे शक की सुई रिया पर गहराती चली जा रही है. इससे कही न कही बड़े पैमाने पर साजिश होने की बात को इनकार नहीं किया जा सकता है.
कुछ ऐसे खुलासे हुए है जो रिया व उसके परिवार को कटघरे में खड़ी करती है. मसलन सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार बदला जाना. आखिरकार कौन-सी ऐसी बात है जिसके लिए सुशांत की मौत के बाद आईपी एड्रेस को 3 बार बदला गया. सुशांत ने जिन कंपनियों को अपने पूंजी से रजिस्टर्ड करवाया था, उसका मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के पास कैसे?
जितनी रिया की कमाई नहीं, उससे ज्यादा के प्रॉपर्टी उसने कैसे खरीद लिए. रिया ने पिछले 2 साल में 3 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है. इनमें से एक वन बीचएचके फ्लैट खार में हैं, जिसकी बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है. दूसरी प्रॉपर्टी जुहू में है, जो करीब डेढ़ करोड़ रुपए की है. जबकि तीसरी प्रॉपर्टी नवी मुंबई के उल्वा में है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए की है.
ईडी ने रिया से अपने खर्चों का प्रूफ देने के लिए दस्तावेज भी मंगवाए हैं. रिया, भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति और रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से ईडी ने पैसों के लेन-देन, फ्लैट, प्रॉपर्टी, बैंक से निकासी को लेकर लंबी पूछताछ कर रहे हैं. ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया. ईडी ने रिया से अपनी प्रॉपर्टी के पेपर सहित 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने को कहा है.
वहीं सोशल मीडिया पर सुशातं के फैंस डटे हुए और #EDExposeRheaInSSRCase, #ArrestRhea #JusticeForSushantSinghRajput, #WeWantCBIForSSR और #Warriors4SSR कैंपेन चला रहे हैं, जो टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं. जब तक फाइनली सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक देश और दुनिया भर में फैले उनके फैंस कैंपेन को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं. और इस मुहिम में उन्हें आम लोगों का सपोर्ट भी खुब मिल रहा हैं.