मंगलवार 8 सितम्बर को ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती अरेस्ट हो गई. आपको बता दें कि रिया से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम रविवार से ही पूछताछ कर रही है. पिछले दिन तकरीबन 6 घंटे सवाल-जवाब का सिलसिला चला था. वहीं सोमवार 7 सितम्बर को रिया से करीब 8 घंटे पूछताछ चली. उसके बाद मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी एनसीबी ने रिया से पूछताछ की. फिर रिया को NDPS एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के बाद अब रिया के मेडिकल टेस्ट की फॉर्मेलिटी पूरी की जाएगी. रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा. गौरतलब है कि रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले से ही एनसीबी की कस्टडी में है. एनसीबी की टीम ने आज रिया को शोविक और मिरांडा के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की.

एनसीबी ने पूख्ता सबूत हासिल होने के बाद ही रिया को गिरफ्तारी किया है. अब पूरे देश के लोगों को उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है कि सुशांत की मौत का सच सामने आएगा. रिया अब एक्सपोज हो चुकी है. ये साफ हो गया कि ड्रग्स पैडलर्स संग रिया के रिश्ते थे.

रिया की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के साउथ-वेस्ट रीजन के डिप्टी डीजी ने न्यूज एंजसी एएनआई को बताया:

रिया की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट में लिखा, "भगवान हमारे साथ है."

दिवंगत अभिनेता सुशांत का परिवार लंबे समय से रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया को अपने बेटे की मौत के मामले में मुख्य आरोपी भी बताया है.

Discus