enter image description here दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है. सुशांत के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उम्मीद के मुताबिक फिल्म जैसे ही रिलीज हुई इसको देखने के लिए लोग उमड़ पड़े और फिल्म ने महज कुछ घंटों में इतिहास रच दिया. अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई.

आपको बता दें कि आईएमडीबी यानि की इंटरनेट मूवी डाटाबेस एक प्लेटफॉम है जो दुनियाभर के फिल्मों की जानकारी मुहैया कराती हैं. यहां यूजर्स फिल्म को रेटिंग भी देते हैं, जो दर्शकों के बीच फिल्मों की लोकप्रियता मापने का एक मानक है.

रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म छा गई और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी नंबर वन की पोजीशन पर ट्रेंड करने लगी. दर्शकों के बेशुमार प्यार की बदौलत ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई. तो वहीं IMDB पर भी 'दिल बेचारा' को जबरदस्त रेटिंग दी गई. रिलीज के दिन महज 4 घंटें में ही इसे IMDB पर पूरे 10 में 10 अंक मिले. अब इसकी रेटिंग 11 हजार वोटों के साथ 9.9 हो गई है. इस फिल्म से पहले 10 लाख से ज्यादा वोट्स के साथ 'The Shawshank Redemption' 9.2 रेटिंग के साथ नंबर वन थी. अब वो नंबर दो पर है. enter image description here सुशांत की फिल्म ने दुनिया भर के सभी फिल्मों को पीछे छोड़ नंबर-1 के ताज़ को हासिल कर चुकी है. यदि फिल्म 10 लाख वोट्स से ऊपर ला पाती है, तो यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड होगा. दर्शकों से जिस तरह का रिस्पांस इस फिल्म को मिल रही है, उसे देखते हुए ये आंकड़ा पार करना मुश्किल नहीं लगता.

दिल बेचारा को लेकर पहले से ही बज बना हुआ था. सुशांत के पक्ष में जबरदस्त लहर है. अब ये लहर सुनामी में बदल चुकी है. भला ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि ये उस जगमगाते सितारे की आखिरी फिल्म है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. दर्शकों ने अपने बेशुमार प्यार से फिल्म इंडस्ट्री को आईना भी दिखाया है, जहां नेपोटिज्म का बोलबाला है. सुशांत के फैन्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दिल बेचारा इतनी बड़ी हिट बने कि स्टार किड्स ये देखते रह जाए.

लोग सुशांत की आखिरी फिल्म को देखकर उत्साहित और भावुक दोनों हैं. फिल्म कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, लेकिन ये सोचकर सभी की आंखें नम हो रही हैं कि सुशांत फिर कभी किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे. फिल्म देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस भी शेयर कर रहे हैं. फिल्म देखने के बाद सभी बेहद इमोशनल होकर सुशांत को याद कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म को सुशांत की रियल लाइफ स्टोरी से भी कंपेयर कर रहे हैं.

फिल्म में सुशांत ने मस्तमौला 'मैनी' का किरदार निभाया है जबकि अभिनेत्री संजना सांघी 'किज्जी' का रोल निभा रही हैं. कहानी दो कैंसर-पीड़ित किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. वे दोनों मिलते हैं, दोस्ती होती है, उसके बाद प्यार. वे दोनों दर्द में एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और अपनी बची कुची जिंदगी को जिंदादिली के साथ मिलकर जीते हैं. यहीं फिल्म का सार है.

सुशांत ने जाते-जाते अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाला काम किया है. मैनी की जीवंतता, मासूमियत, उदासी, बेचैनी हर भावों को सुशांत ने बारीकी से निभाया है. मैनी की तरह ज़िंदादिल सुशांत को आप दिल में रखना चाहते हैं. यह सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक मेमोरियल की तरह है.

Discus