सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबाआई को जांच की कमान सौंपने से न्याय मिलने की एक उम्मीद जगी है. लेकिन कई ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिन्हें सीबीआई को सुलझाना होगा. सबसे बड़ा सवाल, दिशा सालियान और सुशांत की मौत के बीच कोई कनेक्शन है क्या? दिशा की मौत से क्यों परेशान हो गए थे सुशांत? ऐसा क्या हुआ कि दिशा के मौत के ठीक 5 दिन बाद सुशांत की मौत हो गई?

सुशांत मामले में सीबाआई की सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद, देश की सबसे बड़ी अदालत में एक और याचिका दायर की गई है. याचिका दाखिल करने वाले ने सुप्रीम कोर्ट से गुज़ारिश की है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी सीबीआई को सौंपी जाए.

राज जिससे पर्दा उठाना बाकी है!

सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती घर छोड़कर क्यों चली गई? महेश भट्ट के कहने पर रिया ने क्यों छोड़ा सुशांत का साथ? क्या है महेश भट्ट और रिया का कनेक्शन? सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार क्यो बदला गया? कौन-सी ऐसी बात है जिसके लिए सुशांत की मौत के बाद आईपी एड्रेस को 3 बार बदला गया? सुशांत ने जिन कंपनियों को अपने पूंजी से रजिस्टर्ड करवाया था, उसका मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के पास कैसे? महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच में सहयोग क्यों नहीं क्या? जितनी रिया की कमाई नहीं, उससे ज्यादा के प्रॉपर्टी उसने कैसे खरीद लिए?

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ईडी) यानी प्रवर्तन निदेशालय रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि रिया के खर्चें और आयकर रिटर्न में मेल नहीं बैठ रहा है. खर्चे और उनके इन्कम टैक्स रिटर्न्स उनकी बैंक स्टेटमेंट्स के साथ मेल नहीं खाते हैं. आपको बता दें कि ईडी इस केस में मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है.

इन सब सवालों पर गौर करने के बाद सुशांत की मौत एक साधारण सुसाइड न होकर प्लांड मर्डर प्रतित होता है. सुशांत की मौत वो अबूझ पहेली बन चुकी हैं. जिसे सीबीआई को सुलझाना है. अब जब सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिल गई है. जांच कैसे और किस दिशा में होगी, ये भी तय हो चुका है. अब इस केस में देश की निगाहें सीबीआई पर हैं, उसे साबित करना होगा कि कौन है गुनाहगार?

Discus