सुशांत मामले में सीबाआई की सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद, उसकी एसआईटी टीम ने धुआधार अंदाज में जांच तेज कर दी है. गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाये गए थे. पहले तो इसे सुसाइड माना गया. लेकिन बाद में जब एक-एक करके इस घटना से संबंधित कई राज खुलने लगे तो इससे शक गहराता चला गया कि कही न कही इसमें बड़े पैमाने पर साजिश रची गई है.

फिर सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस ने कैंपेन चलाये जिसे देश सहित दुनिया भर के लोगों का अपार समर्थन मिला. देश में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए #JusticeForSushantSinghRajput, #WeWantCBIForSSR, #Warriors4SSR और #GlobalPrayersForSSR जैसे कैंपेन काफी चर्चित और सफल रहा. वहीं इस कैंपेन को सेलिब्रिटी के साथ-साथ नेताओं एवं सोशल एक्टिविस्ट सहित तमाम लोगों को अपार समर्थन मिल रहा हैं. कंगना रनौत, अनुपम खेर, अंकिता लोखंडे, कृति सैनन, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा, सिद्धांत चतुर्वेदी जरीन खान डॉली बिंद्रा, अभिजीत मजूमदार, बाबा रामदेव, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सहित जानी मानी हस्तियां सुशांत के परिवार के सदस्यों के साथ जुड़कर न्याय की मांग की.

अब इस केस में देश की निगाहें सीबीआई पर हैं, उसे साबित करना है कि कौन है गुनाहगार? इसे लेकर सीबीआई पूरी प्लानिंग से केस की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सबसे पहले एसआइटी की टीम गुरुवार 20 अगस्त को मुंबई पहुंची और मुंबई पुलिस से इस केस का हैंडओवर लिया.

सीबीआई ने अपनी तफ्तीश की शुरुआत घटना के एक अहम चश्मदीद नीरज सिंह से पूछताछ की. आपको बता दें कि नीरज सिंह सुशांत सिंह के कुक रहे और उनके साथ ही रहते थे. सीबीआई ने नीरज से 13 और 14 जून के दरम्यान रात से लेकर 14 जून की दोपहर तक के सारे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से पूछताछ की. एसआईटी की टीम ने अहम सवालों की जवाब भी पता लगाने की कोशिश की. मसलन सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती 8 जून को घर छोड़कर चली गई थी? रिया के जाने के ठीक एक दिन बाद दिशा सालियान की मौत 9 जून को हुई. उसके पांच दिन बाद सुशांत की मौत भी 14 जून को हो गई. क्या आपस में इसका कोई कनेक्शन है? सुशांत क्यों परेशान थे? आखिरकार सुशांत ने आत्महत्या क्यों और किसकी वजह से की?

जब से सुशांत केस में सीबीआई की एंट्री हुई है रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई की एसआईटी टीम इस केस में हर कदम बेहद सतर्कता से रख रही है. इसको लेकर सीबीआई ने केस से जुड़े अहम कड़ी को आपस में जोड़ना शुरू कर दिया है.

पहली कड़ी में सीबीआई सुशांत के घर में मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. फिर सुशांत के कमरे की तस्वीरें-वीडियो डिटेल्स खंगालेगी. सीन ऑफ क्राइम यानी जिस जगह पर घटना घटित हुई है. वो जांच का सबसे अहम पहलू होता है. जिस कमरे में सुशांत की लाश मिली, वहां की उस वक्त की तस्वीरें और वीडियो का जांच में अहम रोल होगा. सीबीआई का मानना है कि इन कड़ियों को वापस में जोड़कर जांच करने से सुशांत की मौत के सच को सामने लाया जा सकता है.

Discus