5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे. वे हमेशा इस बात पर जोर देते रहें कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. इसलिए विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए. गुरू के आशीर्वाद से ही ज्ञान प्राप्त होता हैं और ज्ञान से ही जीवन सार्थक होता हैं.
हर इंसान की जिंदगी में एक गुरु जिसे आप कोच कहे, मार्गदर्शक, शिक्षक या फिर मेन्टर का सबसे अहम रोल होता है. जब किसी स्थिति में इंसान फंस जाता है या उसे कन्फ्यूजन होने लगती है, तब उस स्थिति से इंसान को बचाने का काम करते हैं शिक्षक. लेकिन जरुरी नहीं कि ये शिक्षक आपके स्कूल-कॉलेज के टीचर या प्रोफ़ेसर हों. हर वो व्यक्ति जो आपको सीख दे, वो है शिक्षक.
शिक्षक दिवस के पावन असवस पर इन मैसेज के जरिए आप अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा को जाहिर कर सकते है:-