Ration And Masks Distributed To The Poor By Sarita Sharma 

कोरोना महामारी से आई इस संकट की घड़ी में स्वयंसेवी संस्था उत्तर प्रदेश महिला संघ द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किए जा रहे हैं. संघ की लखनऊ इकाई की अध्यक्ष सरिता शर्मा जी पूरी तत्परता के साथ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता सिंह के साथ कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर मानवीय कार्यों को करने में लगी है. 

इसी क्रम में लखनऊ शहर के कई स्थानों पर गरीब लोगों के बीच मास्क एवं खाद्य सामग्री बांटी गई. कहते हैं न अगर मन मे लगन हो, सेवा की भावना हो तो किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है. कोरोना महामारी से उपजी विषम हालात में जहां आर्थिक रुप से कमजोर तबका रोटी की समस्या से जूझ रहा है. 


ऐसे ही चुनौतियों को बखूबी निदान करने में तत्पर रहती है सरिता शर्मा. सरिता जी ने कहा जनसेवा के लिए आगे भी चौबीस घंटे तत्पर रहुंगी. वास्तव में संकट की घड़ी में मदद को आगे आए ऐसे संस्था ही मानवीय संवेदानओं को जिंदा रखे हुए हैं. वे लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और भूख मिटाने के लिए राशन बांट रहे हैं. 

कविता सिंह ने कहा की हम ये कोशिश कर रहे हैं कि शहर में इस विषम परिस्थिति में कोई भूखा न रह जाए. वहीं सरिता शर्मा ने कहा की हम 'उत्तर प्रदेश महिला संघ' के सदस्य समाज में अपनी सेवा देते आए हैं और आगे भी देते रहेंगे.

Discus