File Photo: Dr Preeti Singh

उत्तर प्रदेश महिला संघ प्रदेश अध्यक्ष कविता सिंह जी के अध्यक्षता में हमीरपुर की जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रीति सिंह जी द्वारा रक्तदान किया गया. डॉक्टर प्रीति सिंह हमेशा समाज के लिए दिल से सेवा करने में लगी रहतीं हैं. सामाज सेवी डॉ. प्रीति ने रक्तदान करने के बाद कहा कि हम इस प्रयास में जुटे हैं कि रक्त के अभाव में किसी की मौत न होने पाये. 

डॉ. प्रीति ने इस कैंप में न केवल रक्तदान किया बल्कि लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक भी किया. मालूम हो कि रक्तदान के अभाव में मरीजों की रक्त संबंधी जरूरतें समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती जिससे उनका जीवन खतरे में पड़ जाता है. परोपकार की भावना एवं मानवीय ज़िंदगी को बचाने की मुहिम को गति देने के लिए उनकी ये मुहिम समाज में नजीर बन रहा है. 

उत्तर प्रदेश महिला संघ की ओर से किए जा रहे जन सेवा से गरीब व असहाय लोगों को काफी राहत मिल रही है. रक्दान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता. आपका खून किसी का भी जीवन बचा सकता है. समाज सेवा के काम में निरंतर सक्रिय उत्तर प्रदेश महिला संघ के सदस्य समय-समय पर ब्लड देकर कई गरीब एवं बेसहारों को नई जिंदगी देकर मानवता की मिसाइल कायम की है. किसी भी समाज के जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़ती है तो इस संघ के सदस्य पूरे जोश के साथ रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं. 

Discus