दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में दिन ब दिन नए मोड़ जुड़ते जा रहे हैं. अभी तक देश में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए #JusticeForSushantSinghRajput और #WeWantCBIForSSR जैसे कैंपेन काफि चर्चित और सफल रहा. वहीं अब #Warriors4SSR कैंपेन भी शुरू हो गई है, जिसकी गूंज देश सहित सात समंदर पार अमेरिका में भी सुनाई दे रही है.
सुशांत के फैंस की ओर से चलाए गए विभिन्न मुहिम की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि खुद बिहार सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को करनी पड़ी. फिर केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मंजूरी भी दे दी. इससे सुशांत के फैंस को एक उम्मीद की किरण दिखाई दे रही हैं कि केस का निष्पक्ष जांच होकर एक्टर को न्याय मिल पाएगा.
लेकिन जब तक फाइनली सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक देश और दुनिया भर में फैले उनके फैंस कैंपेन को ढीला नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए वे लगातार डटे हुए हैं और इस मुहिम में उन्हें आम लोगों का सपोर्ट भी खुब मिल रहा हैं.
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सुशांत के फैंस ने अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में पोस्टर लगाए. इसकी जानकारी सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में साझा की है. श्वेता ने लिखा कि अब यह आंदोलन पूरी दुनिया में पहुंच चुका है.
वहीं इस कैंपेन को सेलिब्रिटी के साथ-साथ नेताओं एवं सोशल एक्टिविस्ट सहित तमाम लोगों को अपार समर्थन मिल रहा हैं. डॉली बिंद्रा, अभिजीत मजूमदार, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सहित जानी मानी हस्तियां इस कैंपेन केसपोर्ट शामिल हुए.
डॉली बिंद्रा अपने ट्वीट में लिखती है:
अभिजीत मजूमदार ने तो अपने ट्वीट के जरिए रेहा चक्रवर्ती पर संगीन सवाल उठाए है जो काफी तार्किक भी है. अभिजीत अपने ट्वीट में लिखते हैं:
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी हैसटेग वारियर सुशांत सिंह वाला पोस्टर हाथों में लिए सुशांत को सपोर्ट करते नज़र आए.