Image by Maike und Björn Bröskamp from Pixabay
जिंदगी के सफर मे बो यारियों के क़ाफ़िले जाने कहाँ खो गए!
भोर की नींद भरी आँखों से लेकर रात की आखरी उबासी तक साथ रहने वाले!
बो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
राह मे बेफिक्री से चलते चलते सरारत करने वाले!
पकड़े जाने पर झूंठी कसमें भरकर बच निकलने वाले!
बो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
जिंदगी के सफर मे वो यारियों के क़ाफ़िले जाने कहाँ खो गए!
अपने साथ साथ मेरे हिस्से की भी चॉकलेट मुझसे छीन के खाने बाले!
मेरे रूठने पर मुझे डबल चॉकलेट लाकर मनाने बाले!
वो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
मैं जो किसी बात से चीड़ जाऊं तो मुझे और चिढ़ाने वाले!
बाते कह कर मुँह पर मुकर जाने वाले!
वो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
जिंदगी के सफर मे बो यारियों के क़ाफ़िले जाने कहाँ खो गए!
छोटे छोटे झगड़ो मे मुझसे कभी बात ना करने की कसम खाने वाले!
और सुबह लड़कर शाम तक भी मुझसे दूर ना रह पाने वाले!
वो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
मेरी हर गलती मे मेरा साथ देने वाले!
गलती पकड़े जाने पर मेरी सजा खुद पर लेने वाले!
बो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
जिंदगी के सफर मे वो यारियों के क़ाफ़िले जाने कहाँ खो गए!
यूँ तो मेरे मुँह पर हँसने वाले दूसरों से मेरी बुराई करने वाले!
लेकिन मुझपे जो कोई मुसीबत आये तो ढाल बनकर मेरे लिए सबसे लड़ने वाले!
वो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
बो यारियों के मेले,बो कुल्फी और चाट के ठेले!
बो मीठी जलेबी और तीखी कचौड़ी उसपे यारों की झूंठी शाहीनसाही ठाट!
लम्बी लम्बी बाते और बढ़े बढ़े झूंठ बोलने वाले...
वो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
जिंदगी के सफर मे वो यारियों के क़ाफ़िले जाने कहाँ खो गए!
उन सुहाने दिनों को रोज याद करना, आज कल जिंदगी जीने का बस यही तो है बहाना!
ये सब कह कर बो आज भी कभी कभी याद करने वाले!
बो यार पुराने कितने बदल गए!
हम इस जिंदगी के सफर मे कितने आगे आ गए!
जिंदगी के किसी भी मोड़ पर ना विछड़ने का वादा करने बाले!
बो यार जाने कहाँ गुम हो गए!
जिंदगी के सफर मे वो यारियों के क़ाफ़िले जाने कहाँ खो गए!