Image by Alessandro Alle from Pixabay

चलो एक वादा करो ,दोनो की सहमति से आधा आधा करो
सीलसिला जिंदगी से भी आगे चले
साथ रहने की जिद्द मुझसे ज्यादा करो
न तुम्हें है पता ना मुझे है खबर
कितना बाकी बचा जिंदगी का
सुन मेरी जिंदगी सुन मेरे हम सफ
बात गेहरी मेरी तू जरा गौर कर
चन्द लम्हो सी मेरी बची जिंदगी
साये में तेरे कट जाए छाया तो कर
छोड़ दे भूल जा सारे शिकवे गिले
इन शिकवों में तू वक़्त जाया न कर
में कवच हु तेरा तू मेरी ढाल है
शेष बाकी महज एक जंजाल है
कोई कहता नही है मेरे सामने
पीठ पीछे कहे उनको साधा करो
चलो एक वादा करो ,दोनो की सहमति से आधा आधा करो
सीलसिला जिंदगी से भी आगे चले
साथ रहने की जिद्द मुझसे ज्यादा करो

.    .    .

Discus