मेरे शरीर की अंतिम साँस में,
तुम मुझसे मिलने आना।
जब मैं बेसहारा पड़ी रहूँ,
मृत्यु की राह तकती रहूँ,
तब तुम मुझसे मिलने आना।
एक आख़िरी बार, एक अंतिम मुलाक़ात,
सिर्फ़ उसी के लिए तुम आना।
कुछ भी न कहना,
बस अपने दर्शन कराना—
बस तुम मिलने आना।
जब मैं मृत्यु की शैया पर लेटी होऊँ,
तब भी तुम आना।
शमशान तक पहुँचाने से पहले,
हर वादे की डोर तोड़ने से पहले,
बस तुम आना... बस आ जाना।
तुम मुझे दूर से ही देखना,
पर मेरे प्राणों के रुकने से पहले आना।
चाहो तो चिता पर लेटने के बाद भी आ सकते हो—
पर अग्नि की लपटों में समाने से पहले आना।
आना... मेरी आत्मा के शरीर छोड़ उड़ने से पहले।
जब मैं अग्नि में विलीन हो जाऊँ,
तब मेरी अस्थियों को तुम ही बहाना।
अपने स्पर्श से मुझे मुक्ति देना—
बस तुम आना...
मेरे तुमसे रूठने से पहले।