Photo by Vows on the Move on Unsplash
अनन्य स्नेह रस से सराबोर'
प्रेम की मधुर-मधुर अनुभूति'
नैनों से मिले नैना, बने चंचल'
रहा नहीं जाये दूर एक भी पल'
भाव हृदय में जगे, बातें बड़ी अनूठी।।
मिलने को बने बेकरार नयना'
तके पिया का पथ' बार-बार नयना'
ऐसे ही करें प्रीति का इजहार नयना'
मिले जो नैना' दिल में बढा हलचल'
मिलने चले पनघट, बातें बड़ी अनूठी।।
घूंघट काढ़े सुंदरी' देखती जाये डगर'
का से कहे, प्रेम का हुआ है असर'
अभी दिखे नहीं पिया, बीत जाये न पहर'
हाथों में कंगना खनके, विरह का पल'
अब आसमां में चांद, बातें बड़ी अनूठी।।
मतवाली गुजरिया पैजनिया खनकाते चली'
मधुर स्वर से प्रेम गीत को गाते चली'
चली डगर सुंदरी, विरह में बल खाते चली'
सुंदरी के अंग-अंग उठे, प्रीति का लहर'
बनाते चली छवि पिया को, बातें बड़ी अनूठी।।
प्रेम का रसा स्वाद, स्नेह में लिपटा हुआ'
फिर विरह का भाव, आँखों में सिमटा हुआ'
चली मतवाली उचाट हो देखती हुई नजर'
मिलन की मधुर बेला कुछ पल जाये ठहर'
यह रात मिलन प्रेम की, बातें बड़ी अनूठी।।