Image by StockSnap from Pixabay

तन्मय हो जाऊँ मैं तुम में,
तुम मुझ में तन्मय हो जाओ,
आओ संग में गाए नवल-गीत,
तुम प्रिय, मुझ संग नैन मिलाओ।।
आया हैं नया जमाना प्रेम का,
कर लो मुझ से फेसबुक की चैंटिग,
मधुर-मिलन की प्रिय चाह जगे जो,
नेट पर डेटिंग की हो जाए सेटिंग।।
आया प्रिय नया दौर हैं-नया शोर हैं,
प्रेम पाठ की पंक्ति में सब लगा जोर हैं,
अब आया नया जमाना-हैं नई रीति,
आओ संग-संग तुम भी प्रीति जताओ।।
आज चाहत में भी बातें व्यूज बढ़ाने की,
मन में लगन हैं ऐसी चर्चा बने जमाने की,
चाहत की चैंटिग में बातें हो रील बनाने की,
प्रेम की बातें कम हो-ज्यादा दिखलाने की।।
तुम भी प्रिय प्रेम में कुछ करतब दिखलाओ,
प्रेम चिंगारी छेड़कर नया गीत-नया रील बनाओ,
मैं बन जाऊँ तेरा मीत-तुम बन जाओ मेरे मीत,
आज का समय आबाद हो, ऐसा कुछ कर जाओ।।

.    .    .

Discus