आम से लेकर खास तक, कोरोना वायरस कई लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है.

बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारी अभिनेत्री रेखा के घर का एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसे मुंबई के बीकेसी के एक नज़दीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीएमसी यानी बृहन्मुबंई नगर निगम के मुताबिक़ बीएमसी ने रेखा को कोविड-19 की जांच करवाने के लिए कहा तो रेखा ने साफ़ इंकार कर दिया और कहा कि वो सेल्फ़ क्वारेंटाइन रहेंगी. शुरू में बंगले के अंदर सेनेटाइज करवाने से भी मना कर दिया,लेकिन बाद में इजाज़त दे दिया गया.

रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड में स्थित है और इसका नाम ‘सी स्प्रिंग्स’ है. उनके बंगले के बाहर हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. जिनमें से एक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. कोरोना का मामला सामने आते ही, बीएमसी ने नियमों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर कंटेनमेंट जोन होने का नोटिस लगा दिया है. और बंगले को सील कर दिया.

बीएमसी ने बंगले को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है. रेखा के बंगले के साथ-साथ पूरे इलाक़े को सेनेटाइज किया जा रहा है. इतना ही नहीं रेखा के पड़ोसी और गीतकार जावेद अख्तर के बंगले में रहने वाले लोगों को भी कोविड टेस्ट किया है.

बीएमसी अधिकारी विनायक विसपुते ने बताया कि बीएमसी टीम रेखा और उनके घर में मौजूद दूसरे लोगों को कोविड-19 टेस्ट करने गई थी. लेकिन अभिनेत्री रेखा ने टेस्ट करवाने से इंकार कर दिया. रेखा के मुताबिक़ उनके घर में सब ठीक हैं. घर में सुरक्षाकर्मियों आना-जाना न के बराबर होता है. फिर अधिकारियों ने रेखा की मैनेजर फरजाना से भी बात किया. फरजाना ने बताया कि रेखा किसी भी तरह की जांच नहीं कराना चाहती हैं.

हालांकि रविवार को रेखा ने एक प्राइवेट अस्पताल से कोविड 19 का टेस्ट करवाया लिया है. रिपोर्ट आने पर वह इसके बारे में बीएमसी को भी जानकारी देंगी.

बता दें अभिनेता आमिर खान के घर के स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार जैसे सितारे भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. अच्छी बात है कि कई सितारे कोरोना को मात देकर इसके खिलाफ जंग भी लड़ रहे हैं. इससे पहले पिछले महिने ही गायक और कंपोजर वाजिद खान का देहांत भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई थी.

कुछ दिन पहले जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ बच्चन समेत पूरा बच्चन परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Discus