बहोत ढूंढा मैंने खुद को दुसरो मे
अब मुझे खुद को आईना दिखाना है
मुझे खुद को खुद से मिलाना है
मुझे खुद को खुद से वाकिफ करना है
बहोत नीचे गिरा लिया था मैंने खुद को
बहोत ऊचा बना दिया था मैंने तुझको
अब मुझे खुद से खुद को उठाना है
मुझे खुद को खुद से मिलाना है
मुझे खुद को खुद से वाकिफ करना है
तेरा मान कर छोड़ दिया था मैंने उससे
अब तो बस उसी को पाना है
मुझे खुद को खुद से मिलाना है
क्या है जो तू चाहे तो हासिल नहीं कर सकता
बस इतना खुद को यकीन दिलाना है
मुझे खुद को खुद से मिलाना है
मुझे खुद को खुद से वाकिफ करना है
खुद को बस इतना काबिल बनाना है
की इस बार जब तुझे कोई रोके तो रोकने से पहले सोचे
मुझे खुद को खुद से मिलाना है
मुझे खुद को खुद से वाकिफ करना है