Photo by Obed Esquivel-Pickett on Unsplash

उंगलियों पर पहली छुअन माँ की ममता,
सिर पर सिरहाने की बजाय मां की हथेलियां,
स्पर्श माँ का,
डर ना लागे दुनिया का,
खो गयी शंका अब साहस बाकी हैं,
उम्मीद में तैर रही कोशिश,
बस वही एक मनका हैं
जिन्होंने जन्म दिया,
उनकी एक पुकार,
बाकी सब आसान हैं,
मां ही रूह,
मां ही दुआ हैं, 

.    .    .

Discus