Image by Sajjad Saju from Pixabay 

ये भी जाने
वो भी जाने
सभी ये बात जाने है
हम तुझमें खोये हुए से
इस जग से बेगाने है
रीत भी छोडी इस जग की
प्रीत भी अब ना भाए
सारे बारी बारी आते जाए
बस एक तू ना आए
देख अपने बिछडन का अब मुझे डर सताए
तू क्यों दूर भागे अब मेरे मन से
क्या हम कभी भी मिले नहीं
या एक दूसरे से अनजाने है
अरे..अपने तो बरसों से जाने पहचाने है
हम तुझमें खोये हुए से
इस जग से बेगाने है!!

.    .    .

Discus