कानो से झुमको की आवाज़ आयी |
आँखों में एक चमक उभर कर आयी |
नज़र उठा कर देखा, तो वोह शर्माकर मुस्कुरायी |
“कोई इतना खूबसूरत कैसे होसकता है?”, उसने सोचा |
जब आईने ने उसको उसकी छवि दिखाई |