देख सको ना,छू भी सको ना
बोलो बोलो कौन
हां हां बोलो मै हू कौन
करेंसी का हूॅ मै भविष्य
नाम मेरा बिटकाइन
बिना बैंक,फर्म और कार्ड
करता अपना काम
हाॅ हाॅ नाम मेरा बिटकाइन
इलैक्ट्रानिक डिजिटल स्टोर
घर मेरा, करता अपना काम
डरो नहीं मुझको अजमाओ
डिजिटल की कुछ शान बढाओ ।।