Image by StockSnap from Pixabay 

दोस्त सारे अच्छे होते हैं...
सबके दिल में अपने हिस्से होते हैं
कोई हंसाता है, कोई रुलाता है,
कोई सताता है, कोई मनाता है,
सबके अपने किस्से होते हैं
दोस्त सारे अच्छे होते हैं...
कोई जान छिड़कता है
कोई हर बात पे झगड़ता है
दोस्तों के साथ बीते हर पल सुनहरे होते हैं
दोस्त सारे अच्छे होते हैं...
ना कोई अमीर ना कोई गरीब होता है
हर दोस्त दिल के करीब होता है
मुट्ठी में बंद एक जैसे सारे सिक्के होते हैं
दोस्त सारे अच्छे होते हैं...
खुशी औ ग़म में साथ होते हैं
संग हँसते हैं संग रोते हैं
तभी तो ये दोस्त इतने गहरे होते हैं
दोस्त सारे अच्छे होते हैं...
सीरत-सूरत, फितरत-आदत,
जाति-धर्म सब अलग हों, तब भी
एक-दूसरे की चाहत, एक थाली के चट्टे-बट्टे होते हैं
दोस्त सारे अच्छे होते हैं...
सारी शैतानियों के राज़दार
ये कच्ची उम्र के नादान फरिश्ते,
दिल के सच्चे औ साथी पक्के होते हैं
दोस्त सारे अच्छे होते हैं...।

.    .    .

Discus