Photo by Andrew Moca on Unsplash
बेमतलब जो होती है,
वो दोस्ती है
बेहिचक जो कहती है,
वो दोस्ती है
बेवजह जो साथ देती है,
वो दोस्ती है
बिन बोले सब समझती है,
वो दोस्ती है
बिन मांगे जो साथ दे,
वो दोस्ती है
बिन जताए जो हाथ दे,
वो दोस्ती है
माथे की शिकन को जो भगा दे,
वो दोस्ती है
होठों पे मुस्कान जो ला दे,
वो दोस्ती है
दूर हो चाहें,पास जो निभ जाती है,
वो दोस्ती है
खुदा का नूर जो बिखराती है,
वो दोस्ती है
वो खुशकिस्मत है जिसके पास
ऐसी दोस्ती है
बेपनाह, बेहद, बेवजह, बेशक,
बेशकीमती जो है,
वो दोस्ती है ,वो दोस्ती है, वो दोस्ती है।।