Photo by Parag Gaikwad on Unsplash
कान्हा मुझे तुमसे सिर्फ तुम्हें मांगना है
मुझे मेरे जीवन रथ के सारथी
करूं मन से तेरी आरती
झुका है ये मन जो तेरे आगे
रुका है ये मन तुझ पे ही जाके
हर पल इस मन को सिर्फ तुझे चाहना है
कान्हा मुझे तुमसे सिर्फ तुम्हें मांगना है
जो रुक जाऊं तो राह तुम ही दिखाना
जो थक जाऊं तो नई स्फूर्ति तुम्ही जगाना
रखना सदा तेरा हाथ मेरे सर पर
के तुझ से तेरा ही साथ मांगना है
कान्हा मुझे तुमसे सिर्फ तुम्हें मांगना है
तेरे इस दीप की दीप्ति हो जाए जो कभी बोझिल
अपने स्नेह से कर देना तुम ही पुनः इसे सिंचित
चिंतन में, मनन में, मेरे हर एक जतन में
तुम्हे ही अपना परम साक्षी मुझे रखना है
कान्हा मुझे तुमसे सिर्फ तुम्हें मांगना है।।