चलो हम फिर से शुरू करते हैं एक दूसरे से फिर पहले जैसे मिलते हैं ...
माना के बुझ सी गयी थी जिंदगी हमारी आओ फिर से इसे रौशन करते हैं मुश्किल दौर था तो मुश्किल था मिलना अब वक़्त सुधरा है चलो हम भी मिले ना बुरी यादों को बस्ते में बंद करते हैं चलो हम फिर से शुरू करते हैं एक दूसरे से फिर पहले जैसे मिलते हैं ...