Image by Nino Carè from Pixabay 

शिक्षक द्वारा प्रदान शिक्षा का प्रत्येक शिक्षार्थी के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है, एक उत्तम शिक्षक हमारे उज्जवल भविष्य के नीव धर्ता होते हैं।

विद्यार्थी जीवन शायद सभी के जीवन का सबसे रोचक और महत्वपूर्ण समय होता है जब हम अपनी पढाई खत्म करते हैं या यूँ कहिये की जब हम अपनी विश्व विद्यालय की पढाई समाप्त करते हैं क्योंकि सीखने की प्रक्रिया तो जीवन पर्यंत चलती है।

हम सोचते हैं कि अब कोई पढाई नहीं बस मौज मस्ती परन्तु ऐसा नहीं होता और बाद में हम सभी अपने सहपाठियों को और उनके साथ बीते समय को याद करते हैं।

ये वो समय होता है जब हम में पूरा जोश होता है कुछ कर दिखाने का, अपना भविष्य उज्जवल बनाने का,

दोस्तों के साथ रहने का गलतियां करने का उन्हें सुधारने का अनुशासित होने का।

बड़े होने के बाद ये नहीं कि मौज मस्ती खत्म पर अपने आगे के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आप को जिम्मेदार बनना होता है।

एक शिक्षक हमारा मार्गदर्शन कर हमे सुदृढ़ बनाते हैं, ताकि हम एक सफल और खुशहाल जीवन का निर्वाहन कर सकें, हम अपने सपनों को जी सकें उन्हें साकार कर सकें।

हमारे जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने में भी शिक्षक के मार्गदर्शन का अभूतपूर्व योगदान होता है।

अंत में अपनी कुछ पंक्तियाँ कहना चाहूँगी,

हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया,
ऊँगली पकड़ कर चलना,
सही गलत की दिशा दिखाई,
जो है सबसे अनमोल सिखाई,
पहला नमन मेरा माँ-पापा को,
जिनसे पहली शिक्षा पायी,
स्कूल,कॉलेज के शिक्षक हों, या 
सखी,सहेली, बहनें, भैया,
या फिर मेरी सासु मैया,
सबसे सीखी सीख निराली,
समझदारी और होशियारी,
जिम्मेदारी और दुनियादारी,
गुरू तो होता है गुरू,
चाहें छोटा हो या बड़ा,
नमन है मेरा उन सभी गुरुओं को,
जिनसे पाया ज्ञान सदा,
"ये संसार है ज्ञान का सागर
ले लो ज्ञान सबसे खरा खरा"। ।

.    .    .

Discus