Photo by Edgar Santana: Pexels

ये जिंदगी इतनी खूबसूरत 
कैसे हो सकती हैं ।
ये श्याम, यादों में तुम्हारा साथ
इतना खूबसूरत कैसे हो सकता हैं। 
जब हम नहीं रहेंगे तब हमारी यादें होंगी, 
कई रंगों से भरी ये ज़िंदगी और       
आसमा ये सतरंगी,
दोस्ती में बिखरे हुए ये सब रिश्तें, 
ये जस्बात इतने गेहेरे 
कैसे हो सकते हैं। 
ये जिंदगी इतनी खूबसूरत
कैसे हो सकती हैं।

.    .    .

Discus