Photo by RDNE Stock project: pexels

एक शिक्षण संस्था का,
अद्भुत विज्ञापन,
आवेदक को करना नहीं होगा अध्यापन,
यदि निम्न शर्तें हों मंजूर,
तो खूब सोच समझकर
आवेदन भेजिए हुजूर ।

परीक्षा हॉल में,
निरीक्षक का करना होगा कार्य,
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से,
जुडो कराते प्रशिक्षण है अनिवार्य,
कमाण्डो अनुभव एवं
प्रशिक्षित आतंकवादिओं को,
वरीयता दी जायेगी,
जिससे व्याप्त आतंकवाद को
देशहित में
सकारात्मक भूमिका मिल जायेगी ।

आवेदक की उम्र,
तीस से अधिक,
और बीस से कम ना हो,
मिलिट्री भर्ती की तरह,
स्वास्थ्य परीक्षण होगा,
ताकि कहीं ऐसा न हो कि -
रंगरूट देखने में तो,
हट्टा कट्टा हो,
परन्तु वास्तव में दम न हो ।

यह पद धर्म, जाति,
रिजर्वेशन आदि,
चिंताओं से मुक्त है,
और प्रोविडेंट फण्ड, ग्रेचुटी,
और पेंशन सुविधा से युक्त है,
साथ ही परिवार के साथ
हर वर्ष,
एल टी सी का लुत्फ़ उठाइए,
इनकम टैक्स, इन्शोयरेंस प्रीमियम
बिलकुल भूल जाइए ।

यद्यपि शिक्षा संस्थान द्वारा
निशुल्क मेटल डिटेक्टर की
व्यवस्था हो सकती है,
फिर भी कहीं कहीं
डेस्क पर गढ़ी हुई छुरी,
और रास्ते में दल बल के साथ,
परीक्षार्थी ही नहीं,
परीक्षार्थिनी भी मिल सकती है ।

कहीं भी आने जाने के लिए,
संस्था से उपलब्ध सवारी होगी,
लेकिन जान माल की सुरक्षा की,
स्वयं आवेदक की अपनी,
जिम्मेदारी होगी ।

पुनः ध्यान दें -
आवेदक का सम्बन्ध,
न अध्ध्यापन से है,
न किताब से है,
और वेतनमान योग्यता अनुसार,
प्रतिमाह न हो कर,
घंटों के हिसाब से है ।

खतरों के देखते हुए,
वेतन भुगतान की,
विशेष सुविधा दी जायेगी,
हर घंटे परीक्षा हॉल में ही,
प्रतिघंटा हिसाब से,
पगार मिल जायेगी ।

हर सैशन के बाद,
प्रमोशन पायेंगे,
यदि जिन्दा बचे तो ,
जल्दी ही निश्चित शीर्ष पद पायेंगे ।

अंतिम तारीख की चिंता ना करें,
स्व सुविधा अनुसार
आवेदन पत्र प्रेषित करें ।

आवेदन भेजने का पता ,
नोट करें अलबत्ता -
“नेशनल इनविजीलेशन बोर्ड “,
क्लब ममफोर्ड,
एजीप्सियन सोर्ड,
ट्रिपल एक्स,
ऐ पी ओ,
कलकत्ता ।

.    .    .

Discus