Image by Abdullah Romman from Pixabay
जहां आपने जन्म लिया था,
बहता नहीं वहां कोई दरिया,
वहां बिन पानी कैसे जीते थे?
हमें बताओ वही कोई जरिया,
सूख गई नदिया की धार,
मचा हुआ है हाहाकार,
भारत ने पानी रोका है,
इस संकट से हमें निकाल दें।
हलक हमारे सूख चुके हैं,
दो घूंट पानी जरा डाल दें।
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!
मुश्किल थे भर पेट निवाले,
पर अबतो पानी के भी लाले,
भाई जान, क्या दुनियां वाले,
अब नहीं भीख तक देते साले,
कैसे अब ये सच झूठलायें,
बदबू मार रहे पिछवाड़े,
चार बीबियां, सौ सौ बच्चे,
कैसे ये परिवार पाल लें?
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!
हथियार, सुरक्षा के उपकरण,
कुछ चीन, कुछ अमरीका के थे,
और तुर्की वाले भाई जान से,
बढ़िया वाले ड्रोन लिये थे,
उन के बल पर ही भारत से,
हम व्यर्थ में ही, पन्गा ले बैठे,
अब  जिद्दी मोदी जी, हैं ऐंठे,
कहते - “पाक हमें आतंकी सौंपे,
हम तब पानी की बात सुनेंगे,
अब खून, पानी संग नहीं बहेंगे,
अब बहुत जल्द, आतन्की सारे,
जन्नत में हूरों के ही पास मिलेंगे,
देखें खुदा तुम्हारे जन्नत वाले,
कब तक, कैसे इनके साथ रहेंगे?
यही विकल्प है पास तुम्हारे,
हम हैं बेटा, बाप तुम्हारे !"
अब तुम्हीं कहो, कौन जतन से,
हम मोदी की उधेड़ खाल दें।
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!
मिलकर अब आतंकी सारे,
पड़े हुए हैँ मुनीर के पीछे,
कोई इधर कोई उधर को खींचे,
कहते - गर्दन हाथों मे भीचे,
“चल एटम बम निकाल दे साले,
हम ने धोने हैँ पिछवाड़े,
हम अपने इन पाक हाथों से,
भारत पर वो बम उछाल दें!“
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!
आतंकी हाथ बढे जब आगे
डर कर शहवाज, मुनीर थे भागे,
जा पहुंचे अल्लाह के द्वारे,
बोले- “अगर कहो तो अल्लाह प्यारे,
वो रक्खे एटम बम निकाल दें?”
अल्लाह बोले - सुन लो बेशर्मो, बेहूदो,
मत उन पर यूँ उछलो कूदो,
वो उच्चकोटि की है आतिशबाजी,
उन्हें एटम बम समझ मत फूलो!
उन्हें गलती से भी मत छू लेना,
व्यर्थ आफत मोल नहीं ले लेना,
कहीं ना ऐसा हो छूते ही,
तुम्हें जहन्नुम तक उछाल दें।
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!
आतंकी तो आतंकी ठहरे,
तैश में हो गये अन्धे, बहरे,
ज्यूं ही एटम बम को हाथ लगाया,
तत्क्षण खुद को हूरों के संग पाया,
भारत ने स्ट्राइक नौ जगह पर की थी,
पर पाक ने कबूला, ज्यादा पर थी,
अपने धमकी वाले बम छूने की,
गलती इसमें शामिल कर ली थी,
दहशत, खौफ भरा वह दिल में,
डर से, सबूत गैंग जा बैठा बिल में,
पाक की जनता गुहार लगाती,
पाक हुकूमत भी मिमियाती,
खता हमारी सभी भुला कर,
पाक को भारत संग मिला लें,
अपने वश की बात नहीं है,
पाक को भी मोदी जी पालें,
पाकिस्तान की अब सत्ता भी,
मोदी आकर इसे सम्हालें।
अपनी काली करतूतों से,
पाक फसा है स्वयं जाल में।
फिर अखण्ड भारत गढ़ने का,
मौका आया देख भाल लें।
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!!
अल्लाह ताला युद्ध टाल दें!!!