Image by ymyphoto from Pixabay
अम्मा - बाबा के जीवन में, बिटिया ने खुशियां ही भर दीं,
केवल मधु मुस्कान से जिसने, बहुत सुगन्धित साँसें कर दीं,
जिस सुख से वंचित थे दोनों, प्रभु ने वह सब कमियां हर लीं,
धन्यवाद ईश्वर का जिस ने अपनी, सभी तमन्ना पूरी कर दीं।
बिटिया जब तक नहीं थी घर में, खाली खाली सूनापन था,
बेटों से उपवन था महका, फिरभी कुछ भटका सा मन था,
आज तृप्त धडकन, सांसें हैं, पूरी सभी मुरादें कर दीं,
धन्यवाद ईश्वर का जिसने, जीवन की सब कमियां हर लीं।
स्वस्थ्य रहे, सब सुख पाये, यश, कीर्ति हो दूर क्षितिज तक,
सु संस्कार की गन्ध व्याप्त हो, दूर.. दूर उस अन्तरिक्ष तक,
अपनत्व, प्यार, दुआ की दौलत, अर्पित सभी बडों ने करदी,
" सुखमय जीवन हो बेटी का ", यही कामना प्रभू से कर ली।