जन्म मुझे यदि अगला दो तो, तो देना अमरीका में,
कहीं भूल से भेज ना देना, मुझको तुम अफ्रीका में !
जन्म मुझे यदि अगला दो तो........
सच में दुनियाभर में सबसे , ज्यादा विकसित देश है ये,
हर आधुनिक तकनीक वाला, सुखसुविधा का देश है ये,
अगर आधुनिक स्वर्ग कहीं है, तो केवल अमरीका में।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
केसर मिश्रित दूध रंग सी, जहाँ पर परियां रहतीं हैं,
न कोई आडम्बर दिखता, उन्मुक्त भाव से रहतीं हैं,
शत प्रतिशत सर्वांग सुन्दरी, नारी हैं अमरीका में।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
यद्यपि कुछ भी कमी नहीं है, हर सुख, साधन, सुविधा है,
फिर भी मेरे व्याकुल मन में, यह असमंजस, दुविधा है -
परियों के तन पर कपड़ों की, कमी दिखी अमरीका में ।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
अगर कहो तो हम सूरत से, बढ़िया साडी भिजवा दें ,
राजस्थानी लहंगा, चोली, प्लेन में भर कर भिजवा दें,
कहीं कमर बोझ से टूट न जाये, डरतीं हैं अमरीका में ?
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
लोग यहाँ के चुप रहते हैं , नहीं जरूरत बोलें कुछ ,
पर चंचल नयना, हावभाव, तन कपडे कहते सबकुछ,
अंतर्मन भावाभिव्यक्ति का, विकसित ढंग अमरीका में।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
नहीं प्रदुषण हवा, भाव में, और नहीं वहां के पानी में,
स्पष्ट बोलते, विश्वास ना करते, देखो आना कानी में,
तन के कपडे, मन की बातें, व्यक्त करें अमरीका में।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
क्या विकास की परिभाषा यह, हम सब नंगे हो जाएँ,
सामाजिक हर नीति नियम को, ताक पे रखके सो जाएँ,
वहां संयम, मर्यादा जैसी कोई, बात नहीं अमरीका में।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो.........
सहनशक्ति की बहुत कमी है, पति पत्नी के रिश्तों में,
ऊब गए तो अलग हो गए, बढ़ी खटास जब किश्तों में,
विघटित होते परिवारों का, दर्द बहुत अमरीका में।
जन्म मुझे यदि अगला दो तो, तो देना अमरीका में,
कहीं भूल से भेज ना देना, मुझको तुम अफ्रीका में !
जन्म मुझे यदि अगला दो तो........