आज के मजनूं,
अपने प्यार की इन्तहा,
कुछ इस तरह दिखाते है -
खून से खत लिख कर,
प्रेमिका को रिझाते हैं।
यह आसान नहीं रस्ता है,
फिर भी उनकी हालत खस्ता है,
क्योंकि -
आज की हीरें बखूबी जानती हैं कि -
उनके इस खून में,
बेवफाई है,
बे ईमानी है,
ना उनकी आँख में,
शर्म का पानी है,
जो ' इमोशनल ब्लैक मेल ' करने को,
आसान रास्ता अपनाते हैं,
खत के लिये, ' ब्लड बैंक ' से,
खून ले आते हैं,
फरिश्तों का खून,
पुण्य में नहीं पाप में लगाते हैं।