मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से - उल्टा सीधा न कुछ बोलिये,
ना नीचा समझो किसी देश को, लहज़ा बदल लीजिये।
मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -
युद्ध के बीज़ बो कर यहां, शस्त्र व्यापार करते हो तुम,आपकी है फितरत यही, अपना इतिहास लख लीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -अब डॉलर की चमक दमक, शीघ्र मिलनी है सब खाक में,इस “टैरिफ कुल्हाड़ी” से खुद, पाँव अपने ही मत काटिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -एफ पैंतीस का किया हाल क्या, सारी दुनियां ने देखा तो है,झूठ, छल, षड्यंत्रों भरा, व्यवहार,व्यापार न किया कीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -कभी सोने की चिड़िया थे हम, अब शेर सोने हम हो गए,आत्म निर्भर अब भारत हुआ, धमकियां मत दिया कीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -राष्ट्रहित अपना सर्वोच्च है, दबना, झुकना तो सम्भव नहीं,‘डील’ होगी देश हित देख कर, अपनी शर्तें ना यूँ थोपिए।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -महाशक्ति थे तुम विश्व की, अब ‘वर्ल्ड ऑर्डर’ बदलने लगा,‘ट्रेड टैरिफ’ के हथियार को, एटम बम मत समझ लीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -श्रेष्ठ भारत है अब विश्व मे, सबने देखा समझ भी लिया,है यही सच नये हिन्द का, आप भी इस को स्वीकारिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -भारतीय प्रतिभा और ज्ञान से, विश्व सिरमौर तुम हो बने,ऐसे लोगों का अब इस तरह, आप अपमान मत कीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -ऋषि, मुनियों के वंशज हैं हम, दिव्यशक्ति कवच हैं बहुत,धैर्य, संयम औ’ शालीनता, मत कमजोरी समझ लीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -आप दादागीरी, अहंकार को, मन से बाहर दफन कीजिये,उपयुक्त, बेहतर यही आप को, हमpसे पंगा न अब लीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -ऑपरेशन सिन्दूर को देखकर, सारी दुनियां ये कहने लगी,भारत विश्वगुरु, महाशक्ति अब, दूर इस से रहा कीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -बिगड़ा मानसिक संतुलन आपका, सिद्ध करते लक्षण यही,रॉकेट अर्थ व्यवस्था को, ‘डेड इकनॉमी’ मत कहा कीजिये। मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -दोस्ती, दुश्मनी का फरक, आप को ना समझ आयेगा,उन्नति दोस्त की देखकर, मन ही मन मत जला कीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -तुम कहते हो- भारतीय जनशक्ति की, हमको जरूरत नहीं,कितने सक्षम हैं लोग आपके, देख दो दिन स्वयं लीजिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -दोस्त कहते हो हम को मगर, कर्म तो दुश्मनी के ही हैं,दोस्ती चीज़ होती है क्या, आप रूस से ही जरा सीखिये।मेरा अनुरोध श्री ट्रम्प से -
. . .