करें उपेक्षित शब्द ' इंडिया ', भारत में अपना पन घोलें,
इस क्षण से ही, नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
भारत शब्द की उत्पत्ति का, थोडा हम इतिहास जान लें,
कैसे भारत बना इंडिया, जो दफ़न हुए वह राज जान लें,
सम्राट भरत के नाम से ही, यह भूखण्ड भारत कहलाया,
और विलक्षण ज्ञान के कारण, जग में सर्वोत्तम बन पाया ।
इतिहास के पिछले उन पन्नों को, आओ चलकर ज़रा टटोलें !
नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
अनादिकाल से भारत जग का, ज्ञान केंद्र बना हुआ था,
समृद्धि, वैभव के कारण, 'सोने की चिड़िया' कहलाता था,
बहुत लुटेरे आये, हम को लूटा, फिर हम पर राज किया,
फिर नया नाम, भाषा, संस्कृति सब, हम पर थोप दिया ।
त्याग गुलामी के प्रतीक सब, फिर से वह स्वाभिमान संजोलें !
नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
भारतीय उत्कृष्ट ज्ञान से, वह बैर रखा करते थे,
कहते थे हमको असभ्य, अपमान किया करते थे,
धीरे धीरे उनने हमको, अपने रंग में ही रंग डाला,
नवपीढ़ी को उत्कृष्ट ज्ञान से, दूर बहुत कर डाला ।
भारतीय विज्ञान, ज्ञान के, नित नए पृष्ठ पुनः हम खोलें !
नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
आज होड़ विश्व में, भारतीय जीवनशैली अपना लें,
और कोरोना महामारी से, सब अपनी जान बचा लें,
आयुर्वेद, योगा को जग, 'इम्युनिटी बूस्टर' मान रहा है,
और नमस्ते करने को ही, जग अति उत्तम जान रहा है ।
यह तो कुछ थोड़े प्रमाण हैं, आओ और अनन्त खजाने खोलें !
नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
अपनी गलती, पापों को, पावन मन गंगा में धोलें,
सांस साँस, धड़कन धड़कन में, देश भक्ति रस घोलें,
वो अतीत सम्मान संजोलें, स्वाभिमान को पुनः पिरोलें,
भारतीय उत्कृष्ट ज्ञान तज, क्यों दुनियां के पीछे डोलें ?
देश प्रेम के सुख सागर में, खुद को हम, आकंठ डुबो लें !
आओ हम सब, एक बार मिल, भारत माता की जय बोलें !
नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
भारत को सब भारत बोलें !!!
और अपनी अंतिम पंक्ति पर सरकार का और आप सबका विशेष ध्यान इस तथ्य पर आकर्षित करता चाहता हूँ और वह भी इस नम्र निवेदन के साथ —
भारतीय संविधान में अंकित, 'इंडिया' शब्द हटा लें,
और उसके स्थान पर केवल, भारत शब्द लिखा दें !
करें उपेक्षित शब्द ' इंडिया ', भारत में अपना पन घोलें,
इस क्षण से ही, नहीं इंडिया, भारत को बस भारत बोलें !
भारत को सब भारत बोलें !!
भारत को सब भारत बोलें !!!