Photo by Kelly Sikkema on Unsplash

सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये -

व्याप्त सभी दुख दर्द धरा का, कहीं नजर ना आये।
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये ….

ईर्ष्या, मद, अभिमान, घृणा, हिंसा, कहीं न पनपे,
कहीं अंकुरित हो ना पायें, बीज किसी अवगुण के,
प्रेम की मदिरा, वारिश बन कर, चप्पे चप्पे बरसे,
अपनत्व प्यार से ओतप्रोत ही, वाणी मुख से निकले।
प्यार, मोहब्बत इस सृष्टि की, रग रग में बस जाए !
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये....

व्याप्त रहें, नई उमंगें, नई तरंगें, नये हर्ष, उल्लास,
सौहार्द रहे, सद्भाव बढे, बने सामंजस्य, विश्वास,
स्थायी हो सब सुख, खुशियाँ, मिट जायें संघर्ष,
भर जाए जन जन मन में, अद्भुत, अनुपम हर्ष ।
विश्व बंधुत्व भावना, जग की वायु में घुल जाये !.
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये ….

सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद से, कितना आज व्यथित है,
हूती, हमास, हिज्बुल्ला जैसे ग्रुप, कितने तथाकथित हैं,
हर सुख, सुविधा, सम्पन्न सुरंगें, जग को बता रहीं हैं,
इनको सुरक्षित पाताललोक के, वाशिन्दे बना रहीं हैं ,
कोई इन के सोच, ऊर्जा, को उचित राह दिखलाये !
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये ….

यद्यपि इन में प्रतिभा, क्षमता की, कोई कमी नहीं हैं,
लेकिन इनको मानवहित शिक्षा, कभी मिली नहीं है,
गर नेगेटिव, सोच जो इनका, बस पॉजिटिव हो जाये,
तो खत्म हो आतंकवाद विश्व से, धरा स्वर्ग बन जाये।
और स्वर्ग की चाहत, हर इंसां की, यहीं पूर्ण हो जाये ।
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये ….

बचपन से ही खून खराबा, बर्बरता, उचित राह बताये,
पालपोस कर उसको ही खाना, धर्मसंगत जिसे बताये,
इन्हीं क्रूर सांचों में ढल कर, आतंकवाद पनपता जाये,
संवेदना,सहनशीलता उनके मन में फिर कैसे रह पाये ?
यही परवरिश, आतंकवाद को आंखमूंदे उचित बताये।
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये ….

"सम्पूर्ण विश्व परिवार एक है", गर रब इनको समझाये,
तो प्यार मोहब्बत इस दुनियां की, रग रग में घुल जाये,
और धरा से आतंक वाद का, नामो निशान मिट जाये,
सौहार्द, सरलता, सद्भावों संग, हर प्राणी खुश रह पाये।
नववर्ष का पावन सूर्योदय, ऐसा यूँ चमत्कार कर पाये-

प्यार मोहब्बत, शुभ किरणों से, जग रोशन हो जाये !
भोर किरण सब के मन में, बस खुशहाली भर जाये !!
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये -
व्याप्त सभी दुख दर्द धरा का, कहीं नजर ना आये।
सूर्योदय नव वर्ष का अपने, संग ऐसा कुछ लाये ….

.    .    .

Discus