मोदी जी ने कर दिया, कैसा मित्र कमाल,

''नोट बैन'' कर, कर दिए, सारे भ्रष्ट कंगाल,
मोदी जी ने छीना जिनका, सारा चैन, सकून,
क्रोधाग्नि से, उन आँखों में, खौल रहा है खून,
अब वह भ्रष्टाचारी रो रहे, नोंच नोंच कर बाल,
पर सच्चे हिन्दुस्तानी को, किंचित नहीं मलाल,
बहुत असुविधा लेकिन फिर भी, सारे हैं खुशहाल।
मोदी जी ने कर दिया, कैसा मित्र कमाल…..

आतंकवादी संगठन किये, क्षण में सब कंगाल,
उनके आका, दलाल सोचते, कैसा किया बवाल,
उन के मन में रह रह उठते, ऐसे लाख सवाल,
मोदी की इस चाल से, हो गए सारे दुष्ट निढाल,
भारत भेजे आतंकी भी, कहाँ सुरक्षित रह पायेंगे,
बिन पैसे जल्लाद आतंकी, क्या पीयेंगे, क्या खायेंगे?
संरक्षण उन को देने वाले भी, अब खुद हैं बेहाल।
मोदी जी ने कर दिया कैसा मित्र कमाल…..

अब तक राजनीति में जो बैठे थे, देशद्रोही, गद्दार,
उनके काले धन, काली करतूतों पर, ऐसा किया प्रहार,
उन से न कुछ कहते बनता, न कुछ सहते बनता,
सच, यथार्थ सब जान चुकी है, इस भारत की जनता,
काले धन पर रहे फूलते, भारत में, काले धंधे, लोग,
पाकर संरक्षण पनपे कितने, देशद्रोह, आर्थिक रोग,
पगलाए, विक्षिप्त ये नेता, करते, बातें बहुत विचित्र,
खोकर सारी इज्जत, दौलत, हो गए चारों खाने चित्त,
कमर तो टूट चुकी है लेकिन, अकड अभी बाकी है,
भ्रष्टों को अंजाम मिले यूँ, धर पकड़ अभी बाकी है,
नापाक इरादे, मंसूबे सब, उनके बन गए जी जंजाल।
मोदी जी ने कर दिया, कैसा मित्र कमाल….

.    .    .

Discus