योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता, नहीं किसी ने देखा होगा,
यूं पत्थरबाजों को भी सुविधा देंगे, नहीं किसी ने सोचा होगा ।
निश्चित विश्व शान्ति स्थापित होगी, अगर प्रणेता ऐसा होगा ।।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
पत्थर प्रेमी, डरकोप, बेचारे, क्यूँ पत्थर इकठ्ठे करने भटकें,
उन की महिलायें और बच्चे, व्यर्थ में इधर उधर क्यूँ मटकें,
उन के समर्थक होके हताश, दर दर अपने सिर न पटकें,
यूँ हर पत्थरप्रेमी के घर में, शीघ्रातिशीघ्र ईंट पत्थर भर दें ।
ऐसी सुविधा देने वाला, नहीं किसी ने देखा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
धन्यवाद करो योगी बाबा का, जो तेरे घर पर ढेर लगाया,
कितना सारा ईंट और पत्थर, फ्री घर पर उपलब्ध कराया,
सहयोगी, सब मित्र मण्डली, को भी अपने साथ बुला लो -
और चाहिए सुविधा कोई, तो वह भी, खुलकर बतला दो ।
पूंछ पूंछ इच्छायें पूरी, करने वाला कहाँ मिलेगा ?
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
बाबा के हाथों में, जन्नत से, अलादीन का चिराग आ गया,
जग को जनता की सेवा का, ये सर्वोत्तम अन्दाज भा गया,
“ बुलडोजर बाबा ” का देखो, दुनियाभर में नाम छा गया,
फ्रांस जैसे शक्तिशाली देश से, देख बुलावा उन्हें आ गया ।
बाबा सा अन्दाज निराला, नहीं आज तक देखा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
फ्रांस प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने, मोदी जी को फोन लगाया,
“ शांतिदूत जो बैठे घर में, उनके सिर पर भूत आये, बताया,
सच्चे मित्र हैं आप मोदी जी, बस इतनी मदद जरा करवा दें,
योगी जी अनुभवी तान्त्रिक, ज़रा जल्दी आ कर भूत भगा दें । “
कर्मयोगियों की ताकत का, हमको भी अन्दाजा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
फ्रांस थका मिन्नत कर कर के - “ मोदी जी, योगी जी देदो,
धूं धूं कर के, फ्रांस जल रहा, सिर्फ इनायत इतनी कर दो,
ज्यादा नहीं, केवल चौबीस घंटे को, योगीजी को जल्दी भेजो,
बदले में, जितने भी राफेल चाहिए, मुझसे आप फ्री में ले लो । “
एक त्यागी के लिए तरसते, नहीं किसी को देखा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
मोदीजी बोले योगी से, आप ही सीधे मैक्रों से बात करो ना,
फ्रांस दोस्त रहा है अपना, मुश्किल कुछ, आसान करो ना,
फिर क्या था योगी जी ने, झट से मैक्रों को ही फोन लगाया,
दंगों को काबू करने का, उनको आजमाया मूलमन्त्र बताया -
“ अभी न्यू जर्सी, अमरीका ने, आयोजित की 'बुलडोजर रैली',
जिस की मात्र झलक देख कर, दहशत दुनियां भर में फैली ।
हश्र आगजनी, पत्थरबाजी का, ट्रेलर में दिखलाना होगा। “
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
बोले- अश्रु के गोले, गोली, लाठी, उनके ऊपर मत चलवाना,
ठंड बहुत है, ठंडे पानी की, धार व्यर्थ नहीं उन पर डलवाना,
संलग्न वीडिओ, हर टीवी चैनल, सोशल मीडिया पर चलवाना,
सातों दिन चौबीसों घण्टे, हर घण्टे के अंतराल पर दिखलाना,
बुलडोजर ट्रेलर से पक्का, मनोवैज्ञानिक इलाज ही होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
अपने योगी, पशुप्रेमी भी हैं, जो उनकी आदत में शामिल है,
पशुओं को कैसे समझाना, इसमें उन्हें महारत भी हासिल है,
लाग लपेट नहीं रखते वो, उन का, सीधा खेल फरुक्खावादी,
जो भी उनको हनक दिखाये, उसकी तुरत छांट देते हैं वादी ।
इन जैसा व्यक्तित्व विलक्षण, नहीं विश्व में दूजा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
बड़े माफिआ थर थर कांपें, कहीं पलट न जाए उनकी गाडी
जब्त न हो काली धन दौलत, और ना घर की हो, तोडा ताड़ी,
दिव्य शक्तियां हासिल उनको, और जनता के सच्चे सेवक हैं,
बिना डरे निर्णय लेते और कभी, व्यर्थ नहीं करते बक बक हैं ।
बुलडोजर का खौफ भयंकर, नहीं विश्व ने देखा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
कभी यू पी के, कुछ चप्पे चप्पे, कब्जाये थे महा सिकन्दर,
उन सबको डर सता रहा है, हो ना जाये अब एन काउंटर,
डर से सोच रहे बहुतेरे, हम हैं यहीं सुरक्षित, जेल के अंदर,
और बहुत से तख्ती लटकाये, खुद थानों में कर रहे सरेंडर ।
डर के आगे जीत है प्यारे, डर से ही भिड़ जाना होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
उनके बुलडोजर की गुडविल, रही नहीं भारत तक सीमित,
वो नहीं देखते धर्म, जाति कुछ, बिन बीमा का या है बीमित,
अब राजनीति के मुस्टण्डे भी, डर से थर थर कांप रहे हैं,
अधिकाँश वही हैं, जो कल तक, किंग कोबरा सांप रहे हैं ।
इन सांपों के विषदंशों का, बुलडोजर पर असर ना होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
योगीजी तो त्यागी ठहरे, बस फ्री, जनसेवा का काम करेंगे,
निसंकोच बता दो अपनी इच्छा, तुमको नहीं निराश करेंगे,
योगी जी या बुलडोजर बाबा, इन का तो बस नाम है काफी,
बड़े बड़े दिग्गज माफिया भी, ये पांव पकड़कर मांगें माफ़ी ।
सब पर सच्चा प्यार लुटाते, नेता कहीं ना देखा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता, नहीं किसी ने देखा होगा,
यूं पत्थरबाजों को भी सुविधा देंगे, नहीं किसी ने सोचा होगा ।
निश्चित विश्व शान्ति स्थापित होगी, अगर प्रणेता ऐसा होगा ।
योगी जैसा जन सेवक, प्रिय नेता…..