Image by 🤦‍♂️爪丨丂ㄒ乇尺 🤷‍♀️🤷‍♂️ 卩丨ㄒㄒ丨几Ꮆ乇尺🤦‍♀️ from Pixabay

तुम पाप, पुन्य की बातों को, चाहे मानो या ना मानो,
पर वैज्ञानिक विश्लेषण से, सच, यथार्थ को पहचानो,
स्वस्थ, सुखी जीवन चाहो, तो शाकाहार अपनाओ तुम,
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

मानव अंगों की संरचना, हमें शाकाहारी सिद्ध करे,
फिर शव यानि मृतकाया को, क्यूँ बहुत खा रहे गिद्ध बने,
हम मानव हैं कोई गिद्ध नहीं, मानवता ही दर्शाओ तुम,
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

अपने दांतों की संरचना, बतलाती शाकाहारी हम,
लम्बे ‘कैनाइन‘ यदि होते, तो होते मांसाहारी हम,
है सत्य यही दर्पण देखो, सच दुनियां को दिखलाओ तुम.
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

अपनी आंतें लम्बी होतीं, जो ‘वेज फ़ूड’ को हैं सक्षम,
छोटी आंतें होतीं जिन की, वो मांस पचाने में सक्षम,
पाचक रस अलग अलग होते, दुनियां को बतलाओ तुम.
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

मांसाहारी हर प्राणी में, सद्भाव नहीं, सौहार्द नहीं,
तन मन दोनों ही उग्र रहें, कर क्रूर करें परमार्थ नहीं,
अब सभी अहिंसक भावों का, हृदय में बॉस कराओ तुम.
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

यदि तुमको यह विश्वास नहीं, खुद गूगल पर सर्च करो,
जैनधर्म के सिद्धांतों को, समझो, परखो, रिसर्च करो,
वैज्ञानिक तथ्यों, तर्कों पर, यह सच स्वीकार्य कराओ तुम.
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

जैनों की जीवन शैली को, गर विश्व ने अपनाया होता,
कोरोना महा विषाणु का, ना जग में जन्म हुआ होता,
अपना कर यह जीवन शैली, कोरोना दूर भगाओ तुम
वैज्ञानिक तथ्यों को जानो, और मांसाहार हटाओ तुम!

यह शिक्षा या उपदेश नहीं, बस नम्र निवेदन मेरा है-
“ऋषि मुनिओं के इस धरती से, मांसाहार मिटाओ तुम,
बन शाकाहारी जीवन में, दुष्कर्म औ’ पाप हटाओ तुम,
कुछ पुन्य कमा लो जीवन में, शाकाहार अपनाओ तुम!”

.    .    .

Discus